स्कूल शिक्षामंत्री का ऐलान, बोर्ड के टॉपर्स बेटा-बेटी को देंगे स्कूटी, खातों में आएंगे इतने रुपये
ADVERTISEMENT
MP Board Results 2023: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद MP Tak से विशेष चर्चा की. इस चर्चा में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बड़ी घोषणा की है. इंदर सिंह परमार का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की पूर्व में की गई घोषणाओं को पूरा किया जाएगा. जिसके तहत हर स्कूल में टॉपर आने वाले बेटा-बेटी को स्कूटी सरकार की तरफ से दी जाएगी. इसके साथ ही लैपटॉप खरीदने के लिए भी टॉपर बच्चों के खाते में पैसे जल्द भेजे जाएंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले सीएम ने घोषणा की थी कि जो बेटी जिस स्कूल में टॉपर आएगी, उसे स्कूटी देंगे लेकिन बाद में सीएम ने इसमें बेटों को भी जोड़ा है. उनको भी स्कूटी दी जाएगी. पढ़ें पूरा इंटरव्यू…
MP Tak- इस बार का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आपकी नजर में कैसा रहा?
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इंदर सिंह परमार – 10वीं का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहा है लेकिन 12वीं का परिणाम पहले से बेहतर नहीं आया है, क्योंकि पिछले वर्ष कोरोना काल के कारण जनरल प्रमोशन दे दिया था और बिना परीक्षा ही छात्र सीधे 12वीं में आ गए थे. तो उनको परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ा था और यही वजह है जब वे सीधे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे तो अपेक्षा के अनुरूप रिजल्ट नहीं आया.
MP Tak- इस बार सरकारी स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है?
ADVERTISEMENT
इंदर सिंह परमार- हां इस बार सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के बीच में उनके रिजल्ट को लेकर गैप होता था, वह गैप सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने कम कर दिया है. आने वाले समय में रिजल्ट और बेहतर होगा. प्राइवेट स्कूल वाले भी अपने रिजल्ट का विश्लेषण करें और नई शिक्षा नीति को अपनाए. शॉर्ट सर्किट न अपनाए. अब सीखने का दौर आ रहा है, रटने का दौर जा रहा है.
ADVERTISEMENT
MP Tak- शहरी क्षेत्र के बच्चों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है या ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने?
इंदर सिंह परमार- ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. देखिए, बेटिया सब क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग अभाव में रहते हैं. इस रिजल्ट ने साबित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अभावों के बावजूद अच्छा रिजल्ट लेकर आए हैं.
MP Tak- अब अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार क्या गिफ्ट देगी?
इंदर सिंह परमार- सीएम ने पहले ही घोषणा की थी कि जो टॉपर आएंगे, जिस स्कूल में जो टॉपर बेटे-बेटी हैं उनको स्कूटी देंगे. इस साल भी लैपटॉप के लिए राशि देंगे. लैपटॉप की राशि छात्रों के खाते में डालने वाले हैं.
MP Tak- इस बार पेपर आउट होने की खबरें बड़ी संख्या में सामने आई हैं?
इंदर सिंह परमार- प्रारंभ में हमको भी लगा था कि पेपर आउट हो रहे हैं. लेकिन जब जांच की तब पता चला कि पेपर आउट नहीं हुए थे. कोड नंबरों से इसके बारे में पता लगा. लेकिन षडयंत्रकारियों ने दिखाने की कोशिश की कि पेपर आउट हो रहे हैं. लेकिन वो सब झूठ था और ऐसी स्थिति बनाने की कोशिश की जिससे भ्रम लगे कि पेपर आउट हुआ है. यदि पेपर हाउट होते तो 12वीं का परिणाम घटता नहीं और 10वीं का परिणाम और बेहतर हो जाता.
पेपर आउट कांड में कुछ शिक्षकों को और अन्य लोगों को जेल भेजा. पहले शिक्षा मंत्री के बंगले, बोर्ड ऑफिस से पेपर लीक होते थे. इस बार ऐसा नहीं हुआ. इस बार परीक्षा शुरू होने के बाद शरारत हुई.
ये भी पढ़ें– MP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
ADVERTISEMENT