आपका जिला चंबल मुख्य खबरें

विधानसभा स्पीकर की नसीहत, ‘सदन शांति का टापू नहीं, लेकिन इसे बाजार भी नहीं बनने देंगे’

Morena News mp news assembly speaker
फोटो: एमपी तक

Morena News: मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम शनिवार को मुरैना पहुंचे थे. यहां पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे विधानसभा हो या लोकसभा उसे शांति का टापू नहीं कह सकते, लेकिन विधानसभा का अध्यक्ष होने के नाते या विधायक-सांसद होने के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि उसे हम बाजार भी नहीं बनने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को भी सही ठहराया.

दरअसल शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम मुरैना पहुंचे थे. यहां वे अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के चेयरमैन रघुराज कंसाना के निवास पर पहुंचे थे. यहीं पर उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की. पत्रकारों ने जब जीतू पटवारी के निलंबन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने निलंबन को सही ठहराते हुए कहा कि उनकी कार्रवाई इतनी अच्छी होती तो उनकी पार्टी ने उनका साथ क्यों नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि सत्र समाप्ति तक किसी भी कांग्रेस विधायक ने यह प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया कि उनका निलंबन वापस लिया जाए. डॉ नरोत्तम मिश्रा और सज्जन सिंह के बारे में उन्होंने बयान देते हुए कहा कि दोनों का मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है और समिति उस पर विचार करेगी. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में चलने वाली कार्यवाही के दौरान होने वाले हंगामे पर कहा कि चाहे विधानसभा हो या लोकसभा, उसे हम शांति का टापू नहीं कह सकते. लेकिन उसे हम बाजार भी नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि किसी को इतनी छूट नहीं दी जा सकती है कि जिसकी जो तबीयत आएगी वह बोलेगा.

सड़क की भाषा सदन में नहीं चलेगी- विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के संबंध में कहा कि यदि आप सड़क की भाषा का इस्तेमाल सदन में करेंगे तो हम कार्रवाई करेंगे. ये हमारी जिम्मेदारी है कि सदन का संचालन नियमों के तहत हो. कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है. इसलिए जीतू पटवारी के निलंबन की कार्रवाई पूरी तरह से सही थी. विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर भी पहुंचे और ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंCM शिवराज ने कमलनाथ पर बोला, ‘उनके पास दौलत, बंगला, हेलिकॉप्टर, मेरे पास सिर्फ जनता’ फिर आया ये जवाब

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..