MP Election: PM मोदी के दौरे से पहले चुनावी योजना पर जुटी बीजेपी, नरोत्तम ने दिए ये संकेत

MP BJP Core Committee Meeting: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है और तैयारियों में जुट गई हैं. बीते सोमवार को कांग्रेस वचनपत्र कमेटी की बैठक बुलाई थी, उसके अगले ही दिन बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुला ली है. बैठक सीएम […]

BJP Core Committee BJP is brainstorming MP election PM Modi Rewa visit
BJP Core Committee BJP is brainstorming MP election PM Modi Rewa visit
social share
google news

MP BJP Core Committee Meeting: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है और तैयारियों में जुट गई हैं. बीते सोमवार को कांग्रेस वचनपत्र कमेटी की बैठक बुलाई थी, उसके अगले ही दिन बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुला ली है. बैठक सीएम आवास में चल रही है. बीजेपी ने सभी जिलों में तैयारियां तेज कर दी हैं. 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का रीवा दौरा है और बीजेपी आलाकमान उससे पहले चुनावी रणनीति पर मंथन कर लेना चाहती है, जिससे पूरी योजना की जानकारी पीएम मोदी को दी जा सके.

सूत्र बताते हैं कि जहां पर बीजेपी अपनी मजबूती स्थिति में होती थी, वहां के कार्यकर्ताओं में संगठन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. संकट के समय हमेशा पार्टी के साथ रहने वाले, वोटर्स में प्रभाव रखने वाले, पार्टी के निष्ठावान और पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को आलाकमान ने गंभीरता से लिया है. इससे पहले कोर कमेटी की बैठक 27 मार्च को हुई थी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी और उन्होंने पार्टी नेताओं को जमकर फटकार लगाई थी.  

माना जा रहा है कि प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में नेताओं की फीडबैक रिपोर्ट पर मंथन होगा. इस बैठक में जो फैसला होगा, उसके आधार पर एक्शन होगा. अभी तक इन नेताओं की जितनी भी बैठकें हुई हैं, उनमें मुख्य रूप से मंत्रियों और विधायकों द्वारा उपेक्षा करने की शिकायतें हो रही हैं. सबसे ज्यादा नाराजगी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले जिलों में हो रही हैं. बैठक में कोरोना होने की वजह से ज्याेतिरादित्य सिंधिया भाग नहीं ले रहे हैं. इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह सहित कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें...

रूठे स्वजन मनाइये जो रूठे सौ बार: नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है…

कमेटी की बैठक अपने आप में ही महत्वपूर्ण होती है. इसमें चुनाव जीतने को लेकर चर्चा होगी. विषय जनता की सेवा और विकास है. भारतीय जनता पार्टी में नाराज कोई नहीं है. सब सामंजस्य के एक साथ चल रहे हैं. हमारा परिवार बीजेपी है. सबको समेट कर आगे बढ़ेगे. हमारे परिवार का कोई ऊपर नीचे है भी तो क्या दिक्कत है. मना लिया जाएगा..

 

 

कांग्रेस के लोग ही बोल रहे जिनके पास हेलीकॉप्टर वही बनेगा सीएम: भूपेंद्र सिंह
कांग्रेस की बैठकों पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा- दोनों वही चेहरे हैं, जो 2018 में थे. इन्हीं चेहरों ने कांग्रेस और प्रदेश दोनों का बंटाढार किया था. अब बची हुई कांग्रेस का भी बंटाढार करेंगे. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, किस आधार पर वोट मांगेंगी. कांग्रेस के नेता ही बोल रहे हैं कि जिसके पास हेलीकॉप्टर होगा, वह अध्यक्ष या मुख्यमंत्री बनेगा. कांग्रेस में हेलीकॉप्टर और पैसा होना ही योग्यता है.

जेपी नड्डा ने मांगा था आगामी चुनाव का ब्लू प्रिंट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछली काेर कमेटी की बैठक में आगामी चुनावों का ब्लू प्रिंट मांगा था. उन्होंने प्रदेश में बूथ को मजबूत करने और अपने जमीनी कार्यकर्ताओं पर विश्वास रखने की बात करते हुए कहा कि पार्टी अगर 51 फीसदी वोट शेयर पर काम करे, तो मध्य प्रदेश में जो 200 पार का लक्ष्य है, उसे पा सकेंगे. जेपी नड्डा के सामने संगठन की ओर से कामकाज का ब्यौरा भी रखा गया था. साथ ही बताया गया था कि अब लगातार कोर कमेटी की बैठकें हो रही है.

कोर कमेटी की बैठक देरी से होने को लेकर नड्डा ने नाराजगी जताई थी. बीजेपी अध्यक्ष के द्वारा पार्टी के कार्य करने के गति को लेकर सख्त लहजे में कहा गया कि कोर कमेटी की बैठक भी एक से डेढ़ माह में कर रहे हैं. जबकि ये हर 15 दिन में होनी चाहिए और उसी से अगली बैठक की तारीख भी तय करना चाहिए.

भोपाल से इनपुट- इजहार हसन खान

ये भी पढ़ें: खातेगांव के मतदाताओं से कमलनाथ बोले- कौन से नशे में हैं, जो आपको ये सब…

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वचन पत्र को नरोत्तम मिश्रा ने बताया ‘रफ कॉपी’, बोले- ये कमलनाथ का ‘वोट वचन’

    follow on google news
    follow on whatsapp