mptak
Search Icon

खातेगांव के मतदाताओं से कमलनाथ बोले- कौन से नशे में हैं, जो आपको ये सब…

शकील खान

ADVERTISEMENT

Kamal Nath Shivraj ji Panchkranti loot revolution Govind Singh statement Rani Kamalapati
Kamal Nath Shivraj ji Panchkranti loot revolution Govind Singh statement Rani Kamalapati
social share
google news

Madhya Pradesh News: कमलनाथ ने मंगलवार को देवास पहुंचे थे और उन्होंने यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला. साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के रानी कमलापति के बयान का बचाव किया है. उन्होंने शिवराज की पंच क्रांति को लूट क्रांति बताया है. रानी कमलापति वाले बयान को लेकर कहा कि उन्होंने (गोविंद सिंह) किस संदर्भ में दिया था, ये देखना चाहिए. उन्होंने रानी कमलापति के संदर्भ में नहीं दिया था. वह रानी राजाओं को लेकर कह रहे थे. रानी कमलापति का हम सब आदर-सम्मान करते हैं.

अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर पूछे गए सवाल को कांग्रेस किस तरह से लेती है. इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा…

हमारे देश की जनता किस तरह से लेती है. जांच हो जाए क्यों हुआ, कैसे हुआ? ये तीन लोग कौन थे जो अलग-अलग जगह से आए. ये हथियार लाखों के थे. इन्हें हथियार किसने दिए. ये जांच में बात सामने आ जाएगी तो अभी हमने जांच का इंतज़ार करना चाहिए. आज ये प्रश्न किसी पार्टी का नहीं है, ये देश की जनता पूछ रही है कि पहली दफा टेलीविजन के सामने ये सब हुआ.

हर क्षेत्र में पिछड़ा है खातेगांव
देवास जिले के खातेगांव में कमलनाथ ने सभा की. उन्होंने कहा- ’25 साल से यहां बीजेपी का कब्जा है. आज भी खातेगांव क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में खातेगांव पिछड़ा हुआ है. यहां कोई उद्योग नहीं है. इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि कौन से नशे में है. खातेगांव के मतदाता जो उन्हें ये सब दिखता नहीं है. किसान खाद बीज के लिए भटकता रहता है. नौजवान बेरोजगार है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, हमने 1 लाख 13 हजार किसानों का कर्जा माफ किया, कृषि क्षेत्र में मजबूती आये ये कांग्रेस ने 15 महीनों में किया. आज मध्यप्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार, माफिया, मिलावट से है.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

CM शिवराज की पंचक्रांति के सवाल पर क्या बोले…
सीएम शिवराज ने अभी पंच क्रांति की घोषणा की है. इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा- इन्हें 18 साल बाद बहनों की याद आई है. लेकिन 18 साल से यह 5 क्रांति चला रहे- लूट क्रांति, झूठ क्रांति, फूट क्रांति ये इनका इतिहास है. इनकी विकास यात्रा का 160 जगह विरोध हुआ.

कमलनाथ ने नेमावर में आदिवासियों की हत्या को याद किया
पीसीसी चीफ कमलनाथ देवास जिले के खातेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद कमलनाथ ने डाक बंगला मैदान पर आमसभा को संबोधित ने किया. इस दौरान कमलनाथ प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि शिवराज को 18 साल बाद चुनाव के ठीक पहले बहनों की याद आई.
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले नेमावर में हुई 5 आदिवासियों के जघन्य हत्याकांड को याद करते हुए कहा कि इस घटना से हमारा यह क्षेत्र बदनाम हुआ है.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस का साथ मत देना… लेकिन
आखिर में उन्होंने कहा कि हम गैस सिलेंडर 500 ₹ में देंगे, बहनों को 1500 ₹ दिया जाएगा, किसानों का कर्जा फिर माफ किया जाएगा, इसके लिए आपको संकल्प लेना होगा. कमर टाइट करनी होगी, भविष्य आपके हाथ में है. कांग्रेस का साथ मत देना, कमलनाथ का साथ मत देना, सच्चाई का साथ देना, सच्चाई आपके सामने है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वचन पत्र को नरोत्तम मिश्रा ने बताया ‘रफ कॉपी’, बोले- ये कमलनाथ का ‘वोट वचन’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT