mptak
Search Icon

बिहारी चाची को पास कराने के लिए भतीजी ने कर दिया बड़ा खेल, सच्चाई सामने आई तो हैरान रह गई पुलिस

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Gwalior Crime, Gwalior Breaking, MP News, Crime News, Guna News, MP Breaking News, MP News Update, Gwalior Crime News, MP News, DLed Exam, Gwalior Crime News, ग्वालियर क्राइम, ग्वालियर न्यूज,
Gwalior Crime, Gwalior Breaking, MP News, Crime News, Guna News, MP Breaking News, MP News Update, Gwalior Crime News, MP News, DLed Exam, Gwalior Crime News, ग्वालियर क्राइम, ग्वालियर न्यूज,
social share
google news

Gwalior Crime News: ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक भतीजी ने अपनी चाची को पास करने के लिए बड़ा खेल कर दिया. चाची एक विषय में फेल हो चुकी थी. लेकिन वह पूरक परीक्षा में भी न फेल हो जाए, इसके लिए भतीजी ने चाची के लिए एक बड़ा प्लान बनाया, लेकिन चाची का भविष्य संवारने के चक्कर में भतीजी को जेल की हवा खानी पड़ गई. यह पूरा मामला ग्वालियर का है, लेकिन चाची-भतीजी बिहार की है.

दरअसल, बिहार के मधेपुरा जिले स्थित धरगुरिया गांव की रहने वाली कविता की डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान एक विषय की पूरक परीक्षा में पास होने के लिए दूसरा मौका मिला था. यह पूरक परीक्षा 16 जनवरी को ग्वालियर के मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार क्रमांक 1 में आयोजित की गई थी. सुबह की पाली में आयोजित इस परीक्षा में कविता को शामिल होकर अपनी पूरक परीक्षा देनी थी, लेकिन कविता को इस बात का डर था कि कहीं वह फिर से फेल न हो जाए, इसलिए वह खुद पूरक परीक्षा में शामिल नहीं हुई.

चाची की मदद के चक्कर में पहुंच गई जेल

कविता की भतीजी पल्लवी ने जब देखा कि उसकी चाची कविता का भविष्य संकट में है, और अगर इस बार भी पूरक परीक्षा में उसकी चाची पास नहीं हो पाई तो उसका डीएलएड अधूरा रह जाएगा. यह सोचकर पल्लवी ने अपनी चाची कविता की मदद करने की सोची और वह चाची के स्थान पर परीक्षा देने के लिए ग्वालियर आ गई.

ये भी पढ़िए: BJP विधायक की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, पहले बेटा और अब समर्थक ने खड़ा कर दिया हंगामा

यहां परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर भतीजी पल्लवी अपनी चाची के स्थान पर परीक्षा देने लगी, तभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र अध्यक्ष शिव ओम सक्सेना को पल्लवी पर संदेह हुआ. पहले पल्लवी का फोटो मिलान किया गया जो मिसमैच था. इसके बाद पल्लवी से हस्ताक्षर भी करवाए गए जो काफी अलग थे. इस के बाद पल्लवी को परीक्षा से उठा दिया गया और इसकी सूचना तुरंत मुरार थाना पुलिस को दी गई. मुरार थाना पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची और पल्लवी को अपने साथ थाने ले आई.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: नौकरी के बदले रात गुजारने की डिमांड करने वाला अफसर बर्खास्त, पुलिस ने करा दी सरेआम परेड

परीक्षा केंद्र अध्यक्ष ने कराई पुलिस में शिकायत

यहां मुरार थाना पुलिस ने परीक्षा केंद्र अध्यक्ष शिवओम सक्सेना की शिकायत पर पल्लवी के खिलाफ धारा 419 420 468 और 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद पल्लवी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया. इस दौरान मुरार पुलिस ने पल्लवी की चाची कविता को भी बुलाने की कोशिश की, लेकिन पल्लवी की चाची कविता ग्वालियर नहीं पहुंची. इस तरह एक भतीजी ने अपनी चाची को पास कराने के चक्कर में जेल पहुंच गई.

ये भी पढ़िए: Gwalior: एक मार्कशीट पर सरकारी नौकरी कर रहे थे 2 भाई, 43 साल बाद ऐसे हुआ पर्दाफाश

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT