Pune Accident Case: पुणे केस में जबलपुर के BJP विधायक को क्यों लिखना पड़ा निबंध? विस्तार से जानें

ADVERTISEMENT

Pune hit and run case: पुणे हिट एंड रन मामले में जबलपुर के बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई ने सड़क हादसे को लेकर एक निबंध लिखा है, जिसे उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया है. इस निबंध के जरिए विधायक ने पूरी न्यायिक और कानून व्यवस्था पर तंज कसा है.

social share
google news

Pune hit and run case: पुणे हिट एंड रन केस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुणे हिट एंड रन मामले में जबलपुर के बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने सड़क हादसे को लेकर एक निबंध लिखा है, जिसे उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया है. इस निबंध के जरिए विधायक ने पूरी न्यायिक और कानून व्यवस्था पर तंज कसा है. हालांकि उन्होंने ये कहा है कि आरोपी बच्चे की तरफ से ये निबंध किसी भले मानुष ने लिखा है, जिसे मैं यहां पेश कर रहा हूं.

बीजेपी विधायक विश्नोई ने अपने पत्र में जिस तरह से निबंध लिखकर बताया है, उसमें वह कानून व्यवस्था पर करारा तंज कसते हुए दिख रहे हैं.इसके साथ ही वे दुख जाहिर कर रहे हैं कि उनके जबलपुर के दो होनहार इंजीनियरिंग स्टूडेंट की जान इस हादसे में चली जाती है और न्यायालय द्वारा आरोपी नाबालिग को निबंध लिखने की सजा दी जाती है जो एक तरह से मजाक है. विस्तार से खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.

कार दुर्घटना पर निबंध

विधायक अजय विश्नाेई ने एक्स पर निबंध पोस्ट करते हुए लिखा- "मेरे अपने शहर जबलपुर की एक होनहार बेटी को पुणे में एक रईसजादे ने शराब के नशे में रात को 2 बजे अपनी महंगी गाड़ी से कुचल कर मार दिया. इस घटना से ज्यादा शर्मनाक और दर्दनाक फैसला देकर एक मजिस्ट्रेट ने देश की न्याय व्यवस्था को कुचलकर मार दिया. छोटे से बच्चे को इस छोटे से अपराध की छोटी सी सजा सुना दी."

'कार दुर्घटना पर 300 शब्दों का निबंध लिखकर दिखाओ. इतने बड़े घर का छोटा सा बच्चा स्वयं निबंध क्या लिखेगा यह सोच कर एक भले मानस ने उस बच्चे की ओर से यह निबंध अंग्रेजी में लिख दिया में उसे आपके लिए हिन्दी में लिख रहा हूं. '

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

निबंध

"मैं 12वी की परीक्षा में पास हो गया. चार माह बाद 18 साल का हो जाऊंगा. पापा ने पार्टी के लिए पैसे दिए और नई पोर्श कार भी दे दी. मैं दोस्तों के साथ शहर के एक महंगे पब गया देर रात तक हमने दोस्तो के साथ जमकर शराब पी. पब का मालिक मेरे पापा को जानता है इसलिए हम बच्चों को उसने शराब देने से मना नहीं किया."

"पार्टी के बाद में दोस्तों को अपनी नई महंगी कार पर घुमाने के लिए निकला. कार के पॉवरफुल इंजन, मेरे अंदर की शराब और मेरे पापा के रुतबे के कारण कार बहुत तेज दौड़ रही थी. तभी अचानक एक लड़का और एक लड़की मेरे कार के सामने आ गए और टक्कर हो गई. एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के कारण मेरी कार के सभी एयर बैग खुल गए और मैं उसमे फंस गया. बाद में इस कंपनी की शिकायत करूंगा यदि मैं एयर बैग में न फंसा होता तो आसानी से निकल जाता और ड्राइवर अंकल को अपनी जगह बैठा देता."

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- Pune Porshe Accident Case: पुणे कार एक्सीडेंट मामले में CM मोहन यादव के बयान से गरमाई सियासत, भड़के जीतू पटवारी

ADVERTISEMENT

मैंने पुलिस अंकल से कहा- पापा से कहकर थाने में तीन एसी लगवा दूंगा 

"एक्सीडेंट के बाद कुछ लोग आकर मेरे को मारने लगे. उनको कुछ नहीं कहा जो रात को 2 बजे सड़क पर पैदल घूम रहे थे. भला हो एक अंकल का जिन्होंने हमे आकर बचाया ओर हमे पुलिस थाने लेकर आ गए. पुलिस अंकल ने हमारी बहुत मदद की. तभी विधायक अंकल आ गए और बाद में पापा चार वकीलों को लेकर आ गए. उसके बाद सब ठीक हो गया. मैं थाने में ही सो गया. थाने में गर्मी बहुत थी. मैंने पुलिस अंकल से कहा पापा को बोलेकर आपके थाने में तीन AC लगवा दूंगा. "

जज अंकल बहुत अच्छे थे: आरोपी रईसजादा

"सुबह 09 बजे पुलिस अंकल ने मुझे उठा दिया. कहा उठकर मुंह धो लो. डॉक्टर के पास चलना है,और फिर जज अंकल के पास चलेंगे. डॉक्टर अंकल ने बताया कि मेरे शरीर में शराब का अंश जीरो है. मैंने तय किया बाद में पब के खिलाफ कार्यवाही करना होगी जो नकली शराब बेचता है ऐसे कैसे इतनी महंगी शराब इतनी जल्दी उतर गई. जज अंकल बहुत अच्छे थे उन्होंने ने मुझे दुर्घटना पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का आदेश दिया. सिर्फ ₹1000 देकर मैंने अपने मित्र से यह निबंध लिखवा लिया है. जज अंकल खुश हो जाएंगे."

ये भी पढ़ें- Pune Porsche Accident: इंजीनियरों को कार से कुचलने वाले रईसजादे के दादा गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT