mptak
Search Icon

नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में केमिकल समेत दूध बरामद

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

Fake milk making factory busted, large amount of chemical including milk recovered
Fake milk making factory busted, large amount of chemical including milk recovered
social share
google news

Rajgarh News: राजगढ़ जिले मे नकली दूध बनाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. 3 दिन पहले ही रोजर खुर्द गांव तहसीलदार हितेश जोशी ने पुलिस के साथ देवराज तोमर के घर पर दबिश दी. जहां नकली दूध व केमिकल से नकली दूध बनाते हुए देवराज तोमर को रंगे हाथ पकड़ा था. वहीं प्रशासन ने नकली दूध बनाने वालों पर दूसरी बड़ी कार्रवाई बुधवार गुरूवार की दरमियानी रात 3 बजे की है. कलेक्टर के निर्देश पर सारंगपुर से 9 किलोमीटर दूर मऊ गांव में नकली दूध बनाने के कारखाने पर संयुक्त टीम ने देर रात दबिश देकर मौके से बड़ी मात्रा में 100 लीटर नकली दूध व सामग्री जब्त की है.

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश के बाद SDM संजय उपाध्याय राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात दबिश दी मौके से बड़ी मात्रा में 100 लीटर नकली दूध जब्त किया है. दूध बनाने की सामग्री रिफाइंड तेल दूध बनाने का पाउडर केमिकल मिक्सर हीटर को मौके से जब्त किया है. मौके से पुलिस ने दो आरोपी गुलाम हुसैन, सुनील उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है. 

शिकायत के दिया गया कार्रवाई काे अंजाम
इस पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी शिवराज पावक ने डेरी प्लांट सैंपल एकत्रित लेवोरेट्री भेज हैं. मामले में सारंगपुर थाने में फ़ूड अधिकारी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जा रही है. सारंगपुर SDM संजय उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी नकली दूध की हम मऊ गए थे. जहां एडीएम एडिशनल एसपी एसडीओपी टीआई तहसीलदार हम सब लोगों ने सामूहिक रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया है. ड्रग इंस्पेक्टर पावक ने सैंपल लिए वहां पर पाया गया एक बोरी में संदिग्ध पाउडर स्वादिष्ट तेल के बहुत सारे पाउच रखे हुये थे. हमारे द्वारा जो सैंपल लिए गए उसमें बहुत सारा तेल ऊपर से तेर रहा था. सभी सामग्री को टेस्टिंग के लिए भेजी है. आरोपी के विरुद्ध एफ आई आर की गई. आपको बता दें जिले भर से आए दिन नकली दूध बनाने के मामले सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पिता के शराब के नशे से तंग आकर कलयुगी बेटे न कर दी निर्मम हत्या, गिरफ्तार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT