Madhya Pradesh Crime: राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. भीम नगर में रहने वाले एक कारपेंटर ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी, इसके बाद खुद से फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी. बताया जा रहा है कि कारपेंटर कई दिनों से काम पर नहीं जाता था, जिसके चलते पति पत्नी की बहस हुआ करती थी. इसी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
राजधानी भोपाल में एसआई द्वारा पत्नी और बेटे की हत्या कर खुदकुशी करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि वैसा ही एक और मामला फिर सामने आया है. भोपाल के भीम नगर में एक कारपेंटर ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर खुद ने भी फांसी लगा ली.
पति-पत्नी में होता था विवाद
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि बताया कि भीमनगर में मज़ार के सामने धन्नालाल प्रजापति (48)नामक व्यक्ति रहता था, जो पेशे से कारपेंटर था. उसके साथ उसकी पत्नि मंजू (38), बेटा अरुण (15) और बेटी खुशी (13) भी रहते थे. धन्नालाल पिछले कुछ महीनों से काम पर नहीं जा रहा था, वह शराब पीने का आदि था. इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ करता था. अब ये हत्या और आत्महत्या का मामला सामने आया है.
फंदे पर लटका मिला शव
शुक्रवार रात धन्नालाल ,उसकी पत्नी और बेटी एक कमरे में सोए हुए थे. वहीं बेटा पास वाले कमरे में अपने दादा के पास सोया हुआ था. शनिवार सुबह-सुबह 9.30 बजे जब बेटे की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके माता-पिता कमरे से बाहर नही निकले हैं. जब उसने किसी तरह कुंडी खोलकर देखा तो पाया कि उसकी मां और बहन मृत अवस्था में पड़े हुए हैं जबकि उसका पिता फंदे पर लटका हुआ था. हैरानी की बात ये है कि आखिर जब हत्या की गई तो घर में मौजूद बाकी के लोगों को कोई आवाज कैसे नहीं सुनाई.
डंडे से मारा, बेटी का गला दबाया
जैसे ही परिजनों ने शव देखे इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतारा और तीनों बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पत्नी के सिर पर और बेटी के गले पर चोट के निशान मिले हैं. संभावना जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर बेसबाल का डंडा मारा और उसके बाद अपनी बेटी का गला दबाया और खुद फांसी के फंदे पर झूल गया.
ये भी पढ़ें: सरकारी विवाह समारोह में ‘कन्याओ’ का अपमान, 219 भावी दुल्हनों का कराया ‘प्रेग्नेंसी टेस्ट’
SI ने की पत्नी और बेटे की हत्या
11मार्च को भोपाल के कोलार रोड के ललिता नगर इलाके में एमपी पुलिस में पदस्थ एसआई सुरेश खांगुड़ा की पत्नी और दो साल के बच्चे का शव घर मिला था. वहीं सुरेश का शव भी मिसरोद स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला था. पुलिस ने आज तक यह खुलासा नहीं किया, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद हत्या के आरोपी की पहचान की जाएगी. वहीं इस बीच अपनी तरह का दूसरा मामला हो गया है.
जबलपुर में भी ऐसा ही मामला
दो दिन पहले 21 अप्रैल जबलपुर के चरगवां थाना इलाके में भी मिस्त्री का काम करने वाले अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी और खुद फांसी पर झूल गया था. मृतक का अपनी पत्नी अंजना से अक्सर विवाद होता रहता था. उसकी आठ महीने की बेटी भी थी. शुक्रवार सुबह तीनो के शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते मिले थे। दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ था. कमरे में पुलिस को सल्फास की गोलिया भी मिली थी. अंदाज़ा लगाया गया कि पति ने पत्नी व बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी.
ये भी पढ़ें: बालाघाट हॉकफोर्स को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों को किया ढेर