पोते और बेटे के चक्कर में बुरे फंसे विधायक और पूर्व मंत्री, चुनाव आयोग ने कराया केस दर्ज, जानें वजह

ADVERTISEMENT

पोते और बेटे के चक्कर में बुरे फंसे विधायक और पूर्व मंत्री
पोते और बेटे के चक्कर में बुरे फंसे विधायक और पूर्व मंत्री
social share
google news

lok sabha election 2024 : मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के बाद एक पूर्व मंत्री तो एक वर्तमान विधायक की मुसीबत बढ़ गईं हैं. पूर्व मंत्री कमल पटेल और विधायक आरिफ मसूद अपने बेटे और पोते कारण बुरे फंस गए हैं. मसूद ने अपने बेटे और पटेल ने अपने पोते के साथ जाकर ईवीएम में वोट डाला था. अब चुनाव आयोग इस मामले में कार्रवाई की है. राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत मसूद पर केस दर्ज किया गया है. तो वहीं कमल पटेल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 7 मई को हुए तीसरे चरण के दौरान चुनाव आयोग को वोट डालते वक्त वीडियो बनाने, बच्चों को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट डालने जैसी शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद अब चुनाव आयेाग ने एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने विधायक आरिफ मसूद और पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ पर मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें इसके पहले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर ऐसे ही एक मामले में एफआईआर हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें: MP Loksabha Election Live: अक्षय बम वारंट निकलने के बाद भी क्यों नहीं हुए गिरफ्तार, पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह

ADVERTISEMENT

बेटे ने शेयर किया था वोटिंग के दौरान का वीडियो

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद पर भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण यानि कि 7 मई को मसूद के बेटे ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें विधायक और उनका बेटा पोलिंग के अंदर जाता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के बाहर आने के बाद शिकायत की गई थी. जिस पर अब चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है.

क्या बोले चुनाव आयुक्त?

पूरे मामले को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दोनों मामलों में संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट बुलाई गई है. अनुपम राजन के अनुसार एमपी में लोकसभा चुनाव MP LS Election के दौरान भोपाल में जिपं सदस्य विनय मैहर ने बेटे से वोट डलवाया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद मैहर पर एफआईआर दर्ज की गई. अब पूर्व मंत्री कमल पटेल और विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

ADVERTISEMENT

पूर्व मंत्री के खिलाफ भी मामला दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कोतवाली हरदा में रविवार को सहायक रिटर्निग अधिकारी की ओर से प्राप्त पत्र के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 बी. तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कमल पटेल एवं अन्य तीन व्यक्तियों के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज की गई है. 

ADVERTISEMENT

जानकारी के अनुसार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 107 में पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने नाबालिग बेटे के मतदान किया था. जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने मामला दर्ज कर लिया है. 

ये भी पढ़ें:पोते के साथ वोटिंग कर रहे थे पूर्व मंत्री कमल पटेल? तस्वीर सामने आई तो मच गया बवाल, अब होगा बड़ा एक्शन

क्या बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी?

पूरे मामले को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दोनों मामलों में संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट बुलाई गई है. अनुपम राजन के अनुसार एमपी में लोकसभा चुनाव MP LS Election के दौरान भोपाल में जिपं सदस्य विनय मैहर ने बेटे से वोट डलवाया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद मैहर पर एफआईआर दर्ज की गई. अब पूर्व मंत्री कमल पटेल और विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

(इनपुट- लोमेश कुमार गौर)

ये भी पढ़ें: MP Loksabha Election Live: अक्षय बम वारंट निकलने के बाद भी क्यों नहीं हुए गिरफ्तार, पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT