VIDEO: नामांकन से पहले मंच पर क्याें फूट-फूट कर रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी? जीतू पटवारी ने लगा लिया गले

शांतनु भारत

ADVERTISEMENT

दमोह कांग्रेस प्रत्याशी तरवार सिंह लोधी ने आज यानि मंगलवार को दमोह में अपना नामांकन भर दिया, जिसके लिए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी दमोह पहुंचे थे.

social share
google news

Lok Sabha Election 2024: दमोह कांग्रेस प्रत्याशी तरवार सिंह लोधी ने आज यानि मंगलवार को दमोह में अपना नामांकन भर दिया, जिसके लिए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी दमोह पहुंचे थे. वहीं उनके द्वारा दमोह में एक सभा को संबोधित किया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी तरवार सिंह लोधी फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए इसके बाद उन्हें दमोह के पूरे विधायक अजय टंडन और उसके बाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गले लगाकर शांत किया.

कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह का नामांकन दाखिल किया जाना था, जिसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी कई वरिष्ठ नेता दमोह पहुंचे थे. नामांकन दाखिल करने से पहले नीलकमल गार्डन में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जहां जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा और उन्हें झूठे वादे वाली सरकार बताया.

ये चुनाव ईमानदार और बेईमानी के बीच

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इस देश में बीजेपी और धोखा एक दूसरे के पर्याय हैं. एक तरफ सेवादार और अच्छे मन का ईमानदार चुनाव मैदान में है. दूसरी तरफ बिकाऊ और लोभी, जिसने अपना परिचय बेईमानी का दिया है. ये चुनाव ईमानदार और बेईमानी के बीच है. 

दमोह की जनता से जीतू पटवारी के पांच सवाल

दमोह की जनता से मेरा आग्रह है कि मैंने पांच सवाल किए हैं. आपके बच्चों को रोजगार क्यों नहीं और बीजेपी के बच्चों को रोजगार क्यों जिले से पलायन क्यों हो रहा है? दूसरी, रेलवे की व्यवस्थाएं क्यों दुरुस्त नहीं है. दमोह का एक तालाब उसकी भी अभी तक सफाई क्यों नहीं हो सकी. किसानों को फसलों के सही दाम क्यों नहीं मिल रहे? ये पटवारी ने कहा कि एक तरफ वह लोग हैं जिन्हें 400 सीट चाहिए, क्योंकि उन्हें संविधान बदलना है और दूसरी तरफ वह लोग हैं, जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं. आपके वोट के अधिकार को सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसलिए सोच समझकर वोट देना और कांग्रेस को वोट देना.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT