mptak
Search Icon

पन्ना: मजदूरों से भरा ट्रैक्टर तेज रफ्तार में भगाना पड़ा भारी, अनियंत्रित होकर पलटा; 2 मजदूरों की दबने से मौत

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

accidentnews, panna, pannanews
accidentnews, panna, pannanews
social share
google news

Panna accident news: पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल रैपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के ग्राम बिलपुरा के पास मजदूरों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी मजदूर कोठी मझगवां वन विभाग की नर्सरी में काम करने के लिए जा रहे थे. तभी कुछ ही दूरी पर ये हादसा हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो हुए हैं. गंभीर रूप से घायलों को कटनी जिला अस्पताल रैफर किया गया है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर रैपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों काे जिला अस्पताल रैफर कराया है. बता दें हादसे में 4 मजदूरों की  हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं. रैपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में छांनबीन शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पन्ना: 2 दिन में 46 लाख के हीरे हुए नीलाम! 14 कैरेट के हीरे को अभी भी अच्छी बोली का इंतजार

हादसे में 20 मजदूर घायल
तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से घायल हुए मजदरों में  ज्योति पिता रूपसिंह (18), लल्लू पिता भोले सिंह (42), जयपाल पिता बद्री सिंह (40), मुन्ना पिता हेमराज सिंह (30), कल्लू पिता कुंबी (19), प्रकाश पिता बद्री सिंह (28),अनीता पति राकेश आदिवासी (20) सविता पति जगत सिंह (30), रामभरन पिता भान सिंह (22), नेहा पिता हरिसिंह (16), आशा रानी पति नत्थू सिंह (20) सहित और लोग घायल हैं. यह सभी बिलपुरा गांव के निवासी हैं.

ADVERTISEMENT

खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया जानलेवा हमला
पन्ना जिले के अजयगढ़ वन क्षेत्र में  खेत पर काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. किसान ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. हमले में किसान बुरी तरह तरह घायल हो गया है. घायल किसान को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर युवक का इलाज चल रहा है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. गांव पन्ना टाइगर रिजर्व के नजदीक का बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

पूरी खबर यहां पढ़ें: पन्ना: खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, जानें फिर कैसे बची जान…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT