मुख्य खबरें राजनीति

भोपाल में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, निकाला पैदल मार्च; पुलिस ने कर दी पानी की बौछार

PC Sharma: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पैदल मार्च निकाला. कर्मचारी संगठनों के साथ निकाले गए पैदल मार्च की शुरुआत पत्रकार भवन से हुई. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के नेतृत्व में हो रहे पैदल मार्च को पुलिस ने बिरला मंदिर के आगे ही रोक दिया. पीसी शर्मा […]
PC Sharma, Congerss, strike, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh
फोटो: इज़हार हसन खान

PC Sharma: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पैदल मार्च निकाला. कर्मचारी संगठनों के साथ निकाले गए पैदल मार्च की शुरुआत पत्रकार भवन से हुई. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के नेतृत्व में हो रहे पैदल मार्च को पुलिस ने बिरला मंदिर के आगे ही रोक दिया. पीसी शर्मा ने इस दौरान पीसी शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि कर्मचारी लंबे वक्त से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की 27 मांगे हैं. इन्हें 27 फरवरी को शुरू होने वाले बजट सेशन में माना जाए. उन्होंने कहा कि चाहे शासकीय हो, अर्धशासकीय हो, संविदा कर्मी हो या फिर निगम मंडल के हों, इन सभी की मांगों को सरकार पूरा करे. उन्होंने कहा कि नियमतिकरण और ओल्ड पेंशन जैसी सभी मांगों को पूरा किया जाए. पीसी शर्मा ने कहा कि ये शिवराज सरकार का बजट का आखिरी सेशन है, इसमें मांगों को पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें: SDOP बनी दुल्हन, संतरी से आईजी तक ने नर्मदा तट पर बरसाए फूल; दिया ये सरप्राइज गिफ्ट

रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.पीसी शर्मा पैदल मार्च कर कर्मचारियों सहित विंध्याचल जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया.प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड के ऊपर चढ़ने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया.

ट्वीट कर जताया गुस्सा
पीसी शर्मा ने ट्वीट कर वाटर कैनन के इस्तेमाल की निंदा की. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण, DA, प्रमोशन सहित अतिथि शिक्षको की सभी मांगो को लेकर विंध्याचल भवन तक पैदल मार्च कर महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, शिवराज सरकार ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है.

PC Sharma, Congerss, strike, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh
फोटो: ट्वीटर से

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा: शराब की होम डिलीवरी कराने के हिमायती कमलनाथ को इस पर बोलने का अधिकार नहीं

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
पीसी शर्मा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण के दौरान इन सभी मांगों को जोड़ें. अभिभाषण में इन सभी मांगों को मान्य करना है.उन्होंने कहा कि ये बजट का आखिरी सेशन है, मांगों को पूरा किया जाए. पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि कई सालों से मांगे हो रही हैं. 18 साल हो गए हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार को, बड़े-बड़े आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कैसे और किस उम्र में मिली थी धीरेंद्र शास्त्री को सिद्धियां? जानें उस रात का किस्सा दबंग अफसर शिवानी की प्यारी सी है लव स्टोरी, इंटर कास्ट मैरिज बन गई थी मुसीबत सुर्खियों में हैं भोपाल में जन्मीं IAS सिस्टर्स, एक है UPSC टॉपर तो दूसरी… कौन हैं रानी दुर्गावती, जिनकी महाराणा प्रताप से की जाती है तुलना, क्यों हैं चर्चा में? पटौदी खानदान की बहू हैं करीना कपूर खान, बेटे के नाम को लेकर आ गई थीं विवादों में MP के चुनावी माहौल में एक्ट्रेस चाहत पांडे क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां? पूर्व विधायक ने बनवाया था रावण का मंदिर, BJP की लिस्ट आने के बाद क्यों हो रही है चर्चा? अचानक इस मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हुए धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षाकर्मी भी रह गए हैरान कितना है वीर महाराणा प्रताप की तलवार का वजन, जानकर रह जाएंगे हैरान! IAS टीना डाबी के बेबी बॉय की पहली तस्वीर आई सामने, अब नाम पर चर्चा शुरू? जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर?