mptak
Search Icon

पन्ना में खाना बनाते समय फटा प्रेशर कुकर, 40 वर्षीय महिला की हालत गंभीर

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

Pressure cooker explodes while cooking, 3 innocent badly burnt
Pressure cooker explodes while cooking, 3 innocent badly burnt
social share
google news

Panna News:  मध्य्प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर प्रेसर कुकर के फटने से चालीस वर्षीय महिला घायल हो गयी. एक सप्ताह के अंदर पन्ना जिले में दूसरी बार प्रेसर कुकर फटा है. इससे पहले खाना बनाते समय प्रेसर कुकर फटने से तीन बच्चियां घायल हो गयी थी. अब पन्ना जिले के ग्राम सिमरदा में प्रेसर कुकर फटने की वजह से एक 40 वर्षीय महिला के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है.

 जानकारी के अनुसार केश कली उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिमरदा जो घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक प्रेशर कुकर तेज आवाज के साथ फट गया, और कुकर में पक रही दाल और गर्म पानी महिला के मुंह और पूरे शरीर में जा गिरा. जिससे वह बुरी तरह जल कर घायल हो गई.

महिला की आवाज सुन मौके पर परिजन पहुंचे
महिला द्वारा चीखने चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया. जहां उसका उपचार जारी है घटना में महिला की आंखें बुरी तरह झुलस गई है. जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
घर में खाना बन रहा था इसी दौरान अचानक प्रेशर कुकर तेज आवाज के साथ फट गया, और कुकर में पक रही दाल और गर्म पानी महिला के मुंह और पूरे शरीर में जा गिरा इस घटना में महिला की आंखें बुरी तरह झुलस गई है. जिसे अजयगढ़ अस्पताल लाये बाद में जिसका उपचार जिला अस्पताल में अब किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने शिवराज से मांगा हिसाब, बोले- आशा कार्यकर्ता, OBC और अतिथि शिक्षकों के लिए क्या किया?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT