MP NEWS: मध्यप्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं. हर रोज नए नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. रविवार को पूरे मध्यप्रदेश में 65 नए मामले सामने आए हैं. इसमें जबलपुर से सबसे ज्यादा 30 मरीज शामिल हैं. प्रदेश में अब कुल 15 जिलों में कोरोना के केस एक्टिव हैं. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 377 हो गई है.
कोरोना की रफ्तार प्रदेश भर में चिंता का विषय बनी हुई है. क्योंकि पिछले महीने तक मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना का एक भी मामला नहीं था. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसने रविवार को लंबी छलांग मारी है. रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना के 65 मामले सामने आए हैं.
पीएम मोदी की ड्यूटी में तैनात 6 अधिकारी पॉजिटिव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की VVIP ड्यूटी में तैनात 6 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. इसके पहले प्रोटोकॉल के तहत ड्यूटी के पहले कल सभी अधिकारियों के कोरोना सेम्पल ग्वालियर भेजे गए थे. 6 अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. आज खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रांजियंट विजिट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे. छतरपुर नगरपालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया सहित 6 अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का MP दौरा, रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
राजधानी भोपाल बना कोरोना का हॉट स्पॉट
इसमें जबलपुर से सबसे अधिक 30 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा भोपाल से 16, ग्वालिर में 8, इंदौर में 4, आगर मालवा, रायसेन और सागर में 2-2 और राजगढ़ में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 377 हो गई है. इसमें भोपाल 122 में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. इसके अलावा इंदौर में 58, जबलपुर में 53, ग्वालियर में 45, राजगढ़ में 40, सागर में 16, सीहोर में 14 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में साल का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 1 दिन में मिले इतनी बड़ी संख्या में मरीज