mptak
Search Icon

विक्रांत भूरिया ने कहा- सत्यमेव जयते.. हम राहुल गांधी की सेना डरेंगे नहीं, पुलिस पर लगाए बड़े आरोप

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

Vikrant Bhuria Satyamev Jayate Rahul Gandhi sena allegations against mp police
Vikrant Bhuria Satyamev Jayate Rahul Gandhi sena allegations against mp police
social share
google news

MP Politics: एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने जमानत मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. विक्रांत भूरिया ने कहा- “सत्यमेव जयते… पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. आदिवासियों की आवाज दबाने की कोशिश की गई. भोपाल की जीआरपी पुलिस 350 किलोमीटर दूर झाबुआ भेजी गई और वहां से मुझे गिरफ्तार कर लाई.” भूरिया ने आगे कहा- ‘हम राहुल गांधी की सेना है सावरकर की सेना नहीं है, हम डरेंगे नहीं.’ बता दें कि राहुल गांधी को सजा और सांसदी जाने के विरोध में ट्रेन रोकने और प्रदर्शन करने पर विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार कर लिया गया था.

विक्रांत भूरिया ने अपनी गिरफ्तारी और पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा- “पुलिस मुझे ऐसे गिरफ्तार करने आई जैसे मैं कोई आतंकवादी या भगोड़ा हूं. जैसे नीरव मोदी, मेहुल चौकसी हैं. अगर पुलिस उन पर ध्यान देती वह देश से न भागते.”

कोर्ट ने कहा- पुलिस ने असंवैधानिक काम किया
विक्रांत ने कोर्ट का धन्यवाद देते हुए बताया कि कोर्ट ने भी कहा- ‘पुलिस ने असंवैधानिक काम किया है. इस प्रदेश में सबसे अधिक आदिवासी जेलों में बंद हैं. 10 हजार से अधिक आदिवासी 55 से 60 प्रतिशत जेल में बंद हैं. शिवराज सरकार अगर आदिवासी हितैषी है तो फिर एक आदिवासी पर कार्रवाई क्योंकि क्या मैं देश और प्रदेश के लिए खतरा हूं. पुलिस की ये स्थिति है कि वह यही करेगी, जिसमें बीजेपी का फायदा हो.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई को असंवैधानिक बता दिया, जबकि पुलिस कह रही थी, न्यायालय के आदेश पर वह गिरफ्तार करने आए हैं. पुलिस कठपुतली बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार होते ही मिली जमानत, कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार; जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

विक्रांत की कल हुई थी गिरफ्तारी और फिर मिली जमानत
यूथ कांग्रेस की मानें तो कोर्ट ने भूरिया की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट के अरुणेश कुमार केस की गाइडलाइन का उल्लंघन बताया गया और सेक्शन 41A के अनुसार बिना नोटिस गिरफ्तारी के कारण स्पेशल न्यायलय ने विक्रांत भूरिया को बिना शर्त तुरंत रिहा कर दिया. विक्रांत भूरिया और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भोपाल पुलिस झाबुआ पहुंची थी. ट्रेन रोकने के आरोप में जीआरपी ने गिरफ्तार किया, लेकिन इससे पुलिस को ही कोर्ट की फटकार सुनने को मिल गई.

ADVERTISEMENT

विक्रांत भूरिया को बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार करने के मामले में रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई. कोर्ट ने विक्रांत भूरिया को नोटिस दिया था. भूरिया को अब 5 अप्रैल को फिर कोर्ट में पेश होना होगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT