Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले इछावर विधानसभा से भाजपा विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से अभद्रता का मामला सामने आया है. जहां शुजालपुर की भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री ने विधायक को फोन कर सख्त तेवर दिखाते हुए सड़क निर्माण को लेकर जमकर अभद्रता की, कहा कि सड़क निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और तुम क्या कर रहे हो, इस मामले को लेकर भाजपा विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने महिला नेत्री के खिलाफ 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को शुजालपुर की बीजेपी महिला मोर्चा की नगर महामंत्री ने विधायक को फोन कॉल कर जमकर अभद्रता की है. बीजेपी नेत्री ने विधायक से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. और तुम क्या कर रहे हो..
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत करने किया कॉल
बताया गया है बीजेपी नेत्री रश्मि पवार नगर महामंत्री के साथ ही भारतीय मानव अधिकार सहाकार ट्रस्ट की पद अधिकारी भी है. जिन्हे ग्राम आमाझिर में सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. जिसका निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा कराया जा रहा है. जिसकी शिकायत दर्ज कराते हुए बीजेपी नेत्री रश्मि अवस्थी ने भाजपा विधायक को फोन कॉल किया साथ ही उनके साथ जमकर अभ्रदता भी कर डाली.
ये भी पढ़ें: सिंधिया के समर्थक मंत्री भी ट्वीट कर घेर रहे दिग्विजय को, महाकाल से कर रहे ये मिन्नत
बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई थाने में शिकायत
विधायक करण सिंह वर्मा ने भाजपा नेत्री के खिलाफ इछावर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर इछावर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 507 के तहत महिला नेत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच कर शुरू कर दिया है. वहीं महिला नेत्री को नोटिस देकर बुलाया गया है और पूछताछ की.
विधायक बोले: मेरी साफ सुधरी छवि को खराब करने की कोशिश
वहीं मामले में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि मुझसे महिला नेत्री के द्वारा फोन करके जमकर अभद्रता की गई है. गलत शब्दों का उपयोग किया गया है. जिस पर मैंने एसपी को शिकायत की थी बाद में पुलिस ने उसको तलब किया तो उसने माफी मांगी और गलती स्वीकार की है. ग्राम आमा झिर में सड़क को लेकर फोन किया और जमकर अभद्रता थी, मेरी क्षेत्र में साफ-सुथरी छवि है.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय पर सिंधिया बोले, ‘हे महाकाल, ऐसा देश विरोधी व्यक्ति भारत में पैदा न हो’, जाने क्या है विवाद