खरगोन में कांग्रेस नेता की महिलाओं ने लात-घूसों से जमकर कर दी पिटाई! कारण जान होंगे हैरान
ADVERTISEMENT
KHARGONE NEWS: मध्यप्रदेश के खरगोन में स्थानीय कांग्रेस नेता की कुछ महिलाओं ने लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. महिलाओं पर आरोप है कि उन्हाेंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर फसल लगा ली थी. पहले जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन महिलाएं भारी पड़ीं तो प्रशासनिक अधिकारी वापस लौट गए. इसके बाद स्थानीय एसडीएम के अनुरोध पर क्षेत्र में सक्रिय कांग्रेस नेता डॉ. ऋषभ पगराज प्रशासन की मदद करने पहुंचे और महिलाओं को समझाने की कोशिश की. बस यही करना कांग्रेस नेता को भारी पड़ गया और उसके बाद तो महिलाएं कांग्रेस नेता पर टूट पड़ीं. पुलिस ने हमला करने वाली महिलाओं पर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
खरगोन में सरकारी अस्पताल का लेआउट डालने के दौरान अतिक्रमण करने वाली दो महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र के अंजनगांव में यह हंगामा हुआ. सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए आरक्षित जमीन पर काम कराने प्रशासन पहुंचा था. काम कराने के दौरान ठेकेदार और इंजीनियर का अतिक्रमण करने वाले दो महिलाएं विरोध करने लगी.
महिलाओं का विरोध देखकर प्रशासनिक अधिकारी उलटे पांव वापस लौट गए. कुछ देर बाद सरपंच प्रतिनिधि की मदद से स्थानीय कांग्रेस नेता डॉ. ऋषभ पगराज से संपर्क किया गया. चूंकि वे क्षेत्र में मेडिकल प्रेक्टिस भी करते हैं तो प्रशासनिक अधिकारियों को लगा कि महिलाएं उनकी बात जरूर सुनेंगी.
ADVERTISEMENT
डॉ. ऋषभ भी सहज भाव से महिलाओं को समझाने पहुंच गए. लेकिन सरकारी जमीन पर मक्के की फसल लगाकर बैठी महिलाएं किसी कीमत पर जगह खाली करने को तैयार नहीं थी. डॉ. ऋषभ को समझाते देख महिलाएं आपा खो बैठी और फिर कांग्रेस नेता डॉ. ऋषभ की जमकर पिटाई लगा दी. उनके कपड़े तक फाड़ दिए. महिलाओं का रौद्र रूप देख किसी ने भी उनको रोकने की कोशिश नहीं की. पुलिस के आने पर ही मामला शांत हुआ.
पन्ना: खेत में काम कर रहे युवक पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत, 3 घायल
ADVERTISEMENT
एसडीएम ने मौके पर बुलाई पुलिस, तब हालात हुए कंट्रोल
सरकारी जमीन पर खेती कर रहीं महिलाओं को कंट्रोल करने के लिए एसडीएम मिलिंद ढोके को पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. कांग्रेस नेता को महिलाओं के चंगुल से निकाला और महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, शासकीय जमीन पर कब्जा और मारपीट की धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
यूपी की घटना के बाद से कठोर कार्रवाई से बच रहा था प्रशासन
जिला प्रशासन चाहता तो अतिक्रमण करने वालों को पहले ही पुलिस की मदद से खदेड़ सकता था. लेकिन यूपी में मां-बेटी के घर को बुलडोजर से तोड़ने और घर में उनके जिंदा जल जाने की घटना के बाद से मध्यप्रदेश का प्रशासन भी ऐसी घटनाओं को लेकर अलर्ट मोड पर है. एसडीएम ने स्वीकार किया कि महिलाओं का मामला होने की वजह से प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा था. उनको प्रेम से समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे हमलावर मूड में थीं. इसलिए स्थानीय कांग्रेस नेता से मदद ली लेकिन महिलाओं ने उनको भी बुरी तरह से पीट दिया.
ADVERTISEMENT