सीहोर: घर के आंगन में खेल रही 2 साल के मासूम की बाल्टी में डूबने से मौत, गांव में मातम
ADVERTISEMENT
Sehore News: एमपी के सीहोर में मंडी थाना अंतर्गत ग्राम जताखेड़ा से दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां दो साल की मासूम बालिका की खेलते वक्त पानी से भरी बड़ी बाल्टी में डूब जाने से मौत हो गई. बालिका अपनी मां के साथ उसके मामा के यहां आई थी और खेलते वक्त हादसे का शिकार हो गई. सूचना के बाद पहुंची मंडी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मंडी थाना अंतर्गत ग्राम जताखेड़ा में दो साल की बालिका की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. बालिका अपनी मां के साथ उसके मामा के यहां आई हुई थी, और खेलते वक्त पानी से भरी बाल्टी में डूब गई.. परिवार के सभी लोग छत के ऊपर थे, बालिका नीचे खेल रही थी, वहीं पानी से भरे बर्तन रखे हुए थे. जिसमें डूबने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई.
गांव में पसरा मातम, उमड़ी भीड़
घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. मासूम बालिका की मौत से गांव के सभी की आंखे नम है. सभी लोग घटना पर दुःख व्यक्त कर रहे है, पीएम के बाद बालिका का शव गांव लाया गया तो ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने किया मर्ग कायम
मामले में मंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मंडी थाना प्रभारी हरी सिंह परमार ने फोन पर आजतक को बताया की पानी में डूबने से बच्ची की मौत की सूचना मिली थी. बच्ची अपने मामा के घर पर उसकी मां के साथ जताखेड़ा आई थी, और आज खेलते वक्त पानी से भरी बड़ी बाल्टी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में जांच कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IIT ग्रेजुएट संस्कृति ने UPSC में हासिल की ये रैंक, पिता राजनीति में, बेटी ने चुनी अलग राह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT