IIT ग्रेजुएट संस्कृति ने UPSC में पाई बड़ी सफलता, पिता राजनीति में, पर बेटी ने चुनी अलग राह

अमन तिवारी

ADVERTISEMENT

Sanskriti Somani of Dhar district of Madhya Pradesh has secured 49th rank in the entire country in the Union Public Service Commission (UPSC) examination.
Sanskriti Somani of Dhar district of Madhya Pradesh has secured 49th rank in the entire country in the Union Public Service Commission (UPSC) examination.
social share
google news

UPSC Results 2022: मध्य प्रदेश के धार जिले की संस्कृति सोमानी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में पूरे देश में 49वीं रैंक हासिल की है. संस्कृति राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके पिता मनोज सोमानी धार भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं. लेकिन संस्कृति ने अपने पिता से अलग राह चुनी और आज वह सफलता के शिखर पर हैं. संस्कृति ने ये सफलता अपने दूसरे ही प्रयास में हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद से ही संस्कृति को बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है. संस्कृति ने अपनी सक्सेस स्टोरी MP TAK तक के साथ शेयर की हैं.

संस्कृति ने बताया, ‘अगर आप भी UPSC की या किसी एग्जाम या किसी तरह के काम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपने मन को काबू और मजबूत रखना होगा. अगर आपका मन पर कंट्रोल नहीं है, तो आप मजबूत भी नहीं बनेंगे तो आप ज्यादा दूरी तय नहीं कर सकते हैं. अगर लंबा चलना है तो सबसे पहले खुद को मजबूत बनाइए. आपको हर रोज सक्सेस मिलेगी और हर रोज ही फेलियर मिलेगा.’

कैसे की संस्कृति ने तैयारी?
संस्कृति ने IIT BHU इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. उन्होंने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की है. जिसके लिए वो नियमित कोचिंग ले रही थीं. पहले अटेम्प्ट में असफल होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई का तरीका और समय दोनों में बदलाव किया। इस सफलता के लिए उन्होंने 9-10 घंटे पढ़ाई की है. संस्कृति ने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को चुना था. इसकी तैयारी के लिए वो कई तरह की बुक्स व मैगजीन भी पढ़ती थीं. संस्कृति अपना रोल मॉडल अपने माता-पिता को मानती हैं और अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय उन्हीं को दे रही हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Sanskriti Somani of Dhar district of Madhya Pradesh has secured 49th rank in the entire country in the Union Public Service Commission (UPSC) examination.
फोटो: एमपी तक

अपने आप पर रखें भरोसा
संस्कृति ने बताया कि आपको सबसे पहले खुद को भरोसा दिलाना होगा कि आप ये काम कर सकते हैं या नहीं, अगर आप खुद ही अपने आप पर विश्वास नहीं कर पाएंगे तो दूसरों को विश्वास नहीं दिला सकते हैं. इसीलिए आप किसी भी काम करने के लिए सबसे पहले आप खुद को तैयार करें और विश्वास दिलाएं की ये काम आप जरूर कर पाएंगे. तब आपको सफलता जल्दी और अच्छी मिलेगी.

लड़कियां किसी से कम नहीं: संस्कृति
आज के इस डिजिटल समय में लड़कियां किसी से कम नहीं है. बस उनको सहीं गाइडेंस की जरूरत है. सहीं गाइडेंस की मदद से आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं. आज के समय में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आजादी है. इस आजादी का सहीं इस्तेमाल करके एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं.

ADVERTISEMENT

Sanskriti Somani of Dhar district of Madhya Pradesh has secured 49th rank in the entire country in the Union Public Service Commission (UPSC) examination.
फोटो: एमपी तक

कल की तैयारी के लिए हमेशा रहें तैयार
इंसान कभी पूरा नहीं हो सकता है. न ही उसके सीखने की कोई उम्र हो सकती है. वो हर रोज नया सीखता है और नया करता है. ये क्रम हमेशा चलना चाहिए. अब हर रोज कुछ नया हो रहा है. जिसको हमें जानने के लिए पहले की तरह मेहनत नहीं करनी पड़ती है. बड़ी आसानी से वो जानकारी आपको मिल सकती है. इसीलिए हर रोज नई शुरूआत करनी चाहिए और रोज कुछ नया करने के लिए हमेशा खुद की तैयारी करनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंजीनियर स्वाति शर्मा ने UPSC में हासिल की बड़ी सफलता, देशभर में आई ये रैंक, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT