बैतूल: आवारा कुत्ते के हमले में ढाई साल की बच्ची बुरी तरह घायल, मुंह तक नोच लिया

राजेश भाटिया

• 03:39 PM • 20 Apr 2023

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल में घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. इस बच्ची का कुत्ते ने मुंह नोच लिया. जिसके बाद गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. बैतूल […]

Betul News mp news dog attack

Betul News mp news dog attack

follow google news

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल में घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. इस बच्ची का कुत्ते ने मुंह नोच लिया. जिसके बाद गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. बैतूल में आवारा कुत्तों की समस्या काफी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें...

बैतूल के आमला विकासखंड के गांव धोसरा में सुभाष धुर्वे की ढाई साल की मासूम बच्ची अमूल अपनी नानी के घर पर थी और बाहर खेल रही थी. इसी दौरान गांव का आवारा कुत्ता आया और बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची का मुंह नोच लिया. स्थानीय लोगों ने कुत्ते को भगाया और बच्ची को लेकर आमला अस्पताल पहुंचे. बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चे के चेहरे पर डाक्टरों ने टांके लगाए और अभी बच्ची का इलाज चल रहा है.

घटना के दौरान बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने गए थे इस दौरान बच्ची को उसकी नानी के घर छोड़ कर गए थे. बच्ची की मां रिंकी धुर्वे ने बताया कि इस कुत्ते ने गांव और आसपास के गांव के चार पांच लोगों पर हमला किया है और उन्हें घायल किया है.

बैतूल में लोग आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान
बैतूल में इन दिनों लोग आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान हैं. आए दिन सड़कों पर आवारा कुत्तों द्वारा राह चलते लोगों पर हमले किए जा रहे हैं और उनके इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. बच्ची पर जिस तरह से हमला हुआ है, उससे बच्ची का पूरा चेहरा ही खराब हो गया है. इस बच्ची के अलावा भी अन्य लोगों पर कुत्तों के हमले हुए हैं और वे बुरी तरह से घायल हो चुके हैं. लेकिन इसे लेकर बैतूल नगर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें- सूडान की लड़ाई में फंसा भोपाल का कारोबारी, परिजनों का बुरा हाल, बोले- जहां बम बरस रहे, वहीं…

    follow google newsfollow whatsapp