कूनो नेशनल पार्क: इस महीने के अंतिम सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका से आ सकते हैं 12 चीते

खेमराज दुबे

06 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 6 2023 6:30 AM)

MP NEWS: मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट के तहत एक बार फिर से कूनो नेशनल पार्क में और चीते लाने की तैयारी की जा रही है. कूनो नेशनल पार्क में इस महीने के अंत तक 12 चीते साउथ अफ्रीका से लाए जा सकते हैं. इसे लेकर पार्क प्रबंधन, भारत सरकार और साउथ अफ्रीका सरकार के बीच […]

sheopur news mp news Kuno National Park

sheopur news mp news Kuno National Park

follow google news

MP NEWS: मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट के तहत एक बार फिर से कूनो नेशनल पार्क में और चीते लाने की तैयारी की जा रही है. कूनो नेशनल पार्क में इस महीने के अंत तक 12 चीते साउथ अफ्रीका से लाए जा सकते हैं. इसे लेकर पार्क प्रबंधन, भारत सरकार और साउथ अफ्रीका सरकार के बीच बातचीत फाइनल हो चुकी है. इससे पूर्व नामीबिया से पिछले साल 8 चीते लाकर कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए थे.

यह भी पढ़ें...

पिछले साल सितंबर माह में नामीबिया से 8 चीतों (5 मादा,3 नर) का नया बसेरा श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क बनाया गया था. एक बार फिर साउथ अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के स्वागत लिए पार्क को तैयार किया जा रहा है. यहां 12 नए मेहमान चीतों को बसाने की तैयारियां यूं तो बीते कई महीनों से चल रही थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में एमओयू की फाइल समझौता हस्ताक्षर के लिए वहां के राष्ट्रपति के पास लंबित थी.

अब 26 जनवरी को एमओयू साइन होने के बाद कूनो में अफ्रीकन चीतों का दूसरा जत्था आने का रास्ता साफ हो गया है. कूनो प्रबंधन ने 12 चीतों को नये घर मे रखने की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. अब बस इंतजार है,चीते लाए जाने की तारीख का.चीतों के आवास,भोजन पानी के प्रबंध किए गए है.

चीतों को क्वॉरंटीन करने के लिए 10 बाड़े तैयार किए गए
दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए पार्क प्रबंधन ने उनको क्वॉरंटीन करने 10 बाड़े भी तैयार कर लिए हैं. इन्हीं में आने वाले सभी 12 चीतों को शुरुआत में रखा जाएगा. खास बात यह है कि इनके लिए 8 नए बाड़े बनाए गए हैं, जबकि चार पुराने बाड़ों को सुधारकर दो नए बाड़े बनाए गए हैं. इस प्रकार कुल 10 बाड़े नए चीतों के लिए तैयार किए गए हैं. चीतों के लिए बने 05 वर्ग किमी क्षेत्र के बाड़े के चारों ओर करीब 8 फीट ऊंची चार दीवारी और ऊपरी हिस्से में फेंसिंग की गई है. तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.

कुछ ऐसा है कूनो नेशनल पार्क
कूनो पालपुर नेशनल पार्क 750 वर्ग किमी में फैला है जो कि 6,800 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले खुले वन क्षेत्र का हिस्सा है.
यहां बता दे कि एशियाटिक लाॅयन को यहां नया घर देने के लिए 1998 में बने प्रोजेक्ट पर करोड़ो रुपयो का बजट खर्च कर तैयारियां हो चुकी थी. लेकिन गुजरात से शेर तो नहीं लाए जा सके, लेकिन पिछले साल 17 सितंबर को इसी कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने हाथों से विशेष बाड़े में छोड़कर चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी. नामीबिया से लाए गए सभी 8 चीतों ने यहां सर्वाइव कर प्रोजेक्ट के पहले चरण को सफल बना दिया है. अब यहां साउथ अफ्रीका से इसी माह के आखिरी दिनों में आ रहे 12 नए (7 नर,5 मादा) चीतों की अगवानी के लिए पार्क प्रबंधन पूरी तरह तैयार है.

    follow google newsfollow whatsapp