बैतूल: कोचिंग संचालक की मौत पर हंगामा, परिजनों के आरोप, ‘पुलिस कस्टडी में हुई मौत’!

राजेश भाटिया

08 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 8 2023 4:25 AM)

BETUL CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के बैतूल में एक कोचिंग संचालक की मौत को लेकर परिजनों ने थाने में काफी हंगामा किया. परिजनों के आरोप हैं कि कोचिंग संचालक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है और पुलिस ने इन आरोपों को नकारा है. बीते मंगलवार को इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. पूरा मामला […]

Betul Crime News mp crime news Betul News

Betul Crime News mp crime news Betul News

follow google news

BETUL CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के बैतूल में एक कोचिंग संचालक की मौत को लेकर परिजनों ने थाने में काफी हंगामा किया. परिजनों के आरोप हैं कि कोचिंग संचालक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है और पुलिस ने इन आरोपों को नकारा है. बीते मंगलवार को इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. पूरा मामला बैतूल के गंज पुलिस थाने का है. फिलहाल एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश के बैतूल में गंज थाना में मंगलवार को कोचिंग संचालक लल्लू राम माथनकर के परिजनों ने हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस 5 दिन पहले लल्लू राम माथनकर और मोहल्ले के एक युवक को पूछताछ के लिए घर से उठाकर ले गई थी,लेकिन तब से लल्लूराम घर वापस नहीं आए और मंगलवार को दो पुलिसकर्मी घर पर आए और उन्होंने बताया कि लल्लू राम की मौत हो गई है.

परिजनों का आरोप है कि लल्लूराम की मौत पुलिस कस्टडी में मारपीट की वजह से हुई है. पुलिस ने अपनी इस हरकत पर पर्दा डालने के लिए लल्लूराम के शव को जिला अस्पताल में पहुंचा दिया, जिससे लोग पुलिस पर शक ना करें. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘लल्लूराम की मौत पुलिस कस्टडी में नहीं हुई है. उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. उसके बाद से कोई उसका अता-पता नहीं था. मंगलवार को जिला अस्पताल से सूचना आई कि एक व्यक्ति यहां भर्ती था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. उसकी पहचान कोचिंग संचालक लल्लूराम के रूप में हुई है और उसके बाद लल्लूराम के परिजनों को इसकी सूचना दी गई’. पुलिस ने परिजनों के सभी आरोपों को नकार दिया.

कांग्रेस विधायक के खिलाफ चल रहे प्रकरण के फरियादी ने लगाई फांसी! क्या है मामला? जानें

पुलिस ने कोचिंग संचालक को क्याे लिया था हिरासत में?
45 साल का लल्लूराम माथनकर गंज थाना क्षेत्र में रहता था और वहीं पर छोटे बच्चों की कोचिंग क्लास चलाता था. पुलिस को मोहल्ले में बीते दिनों हुई चोरी को लेकर संदेह था कि इसमें कोचिंग संचालक का हाथ हो सकता है. पुलिस पूछताछ के लिए कोचिंग संचालक लल्लूराम को उसके घर से ले गई थी. परिजनों के आरोप हैं कि पुलिस ने 5 दिन तक लल्लूराम को अपनी अवैध हिरासत में रखा, जबकि हिरासत में लिए गए व्यक्ति को 24 घंटे में न्यायालय में प्रस्तुत करना पड़ता है. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया और अवैध हिरासत में रखे रहे और जब उसकी मारपीट की वजह से मौत हो गई तो परिजनों को झूठी कहानी सुनाकर उसकी मौत की खबर दी गई. पुलिस ने लल्लू राम का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

लल्लूराम के शरीर पर मिले पिटाई के निशान
परिजनों के आरोप हैं कि लल्लूराम के शरीर पर पिटाई के निशान मिले हैं. शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान हैं और पैरों के तलवों में भी पिटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि लल्लू राम की मौत किन कारणों से हुई है. फिलहाल बैतूल एसपी ने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp