हरदा: पुलिस के ‘घर’ पर चोरों का ‘धावा’, डीएसपी सहित 13 पुलिस कर्मचारियों के घर लाखों की चोरी!

एमपी तक

27 Jan 2023 (अपडेटेड: Jan 27 2023 12:26 PM)

HARDA CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. यहां पर पुलिस लाइन में बने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के घरों पर ही चोरों ने धावा बोल दिया. बीती रात चोरों ने हरदा की पुलिस लाइन में मौजूद 13 सरकारी आवासों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोरों […]

harda news harda crime news mp news mp crime news

harda news harda crime news mp news mp crime news

follow google news

HARDA CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. यहां पर पुलिस लाइन में बने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के घरों पर ही चोरों ने धावा बोल दिया. बीती रात चोरों ने हरदा की पुलिस लाइन में मौजूद 13 सरकारी आवासों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने यहां पर डीएसपी सहित 13 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के आवास में घुसकर चोरी की. अब पुलिस का पूरे शहर में मखौल उड़ रहा है कि जो पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है और अपने ही घरों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है, वह पुलिस हरदा शहर को कैसे सुरक्षित रख पाएगी?

यह भी पढ़ें...

हरदा पुलिस लाइन में चोरों के एक गिरोह ने बीती रात एक के बाद एक 13 घरों के ताले तोड़े. जिसमें एक डीएसपी का भी घर शामिल है. इसके अलावा 12 अन्य पुलिस कर्मचारियों के आवासों के ताले तोड़े गए. किसी के घर से सोने-चांदी के जेवर गए तो किसी के घर से नगदी राशि चोरी हो गई. जिन घरों में पैसा या जेवर नहीं मिला तो चोरों ने उनके यहां से कपड़े, जूते-चप्पल तक चोरी कर ले गए. जिन पुलिसकर्मियोंं के सरकारी आवासों में चोरी हुई है, वे सभी हरदा शहर के अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं और नाइट ड्यूटी कर रहे थे. जब सुबह वें पुलिस लाइन वापस लौटे तो घरों के ताले टूटे देख हैरान रह गए. घर के अंदर अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा पड़ा हुआ था. 

एसपी ने बोला, ‘चोरों ने चैलेंज किया है’
घटना के बाद हरदा एसपी मनीष अग्रवाल ने मीडिया को बोला ‘ चोरों ने हमें चैलेंज किया है. चोरों ने पुलिस को सॉफ्ट टारगेट समझकर पुलिस लाइन के आवासों में चोरी की है. इनको पता होगा कि ज्यादातर पुलिस कर्मचारी नाइट ड्यूटी में होंगे. उसी का फायदा चोरों ने उठाया और कुछ घरों के ताले तोड़कर लगभग 5 लाख रुपए के सामान की चोरी की है.’ लेकिन वहीं जिन पुलिस कर्मचारियों के घरों में चोरी हुई हैं, उन्होंने मीडिया को बताया कि चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए के सामान की चोरी की है.

पुलिस की वर्किंग पर उठ रहे सवाल 
हरदा पुलिस को लेकर अब हर जगह लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. एक तरफ एसपी मनीष अग्रवाल चोरी को कम करके बताने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मामले को दबाया जा सके तो वहीं जिन पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के यहां चोरी हुई है, वह असली जानकारी बताकर पुलिस की नाकामी को खुद ही सबके सामने रख रहे हैं. लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि यदि पुलिस ही चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई है तो ऐसे में पूरे शहर की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

 

मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया
पुलिस ने चोरी की घटना के बाद मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. जिन घरों में चोरी हुई, वहां पुलिस के स्निफर डॉग ने एक-एक सामान को सूंघ कर कुछ क्लू देने की कोशिश की लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है.

पुलिस लाइन को मानते थे शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र
दरअसल पुलिस लाइन को हरदा शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि पुलिस के सिपाही से लेकर बड़े अधिकारी तक वहां रहते हैं.  पूरे जिले की पुलिस का संचालन भी पुलिस लाइन से ही होता है. ऐसे में पुलिस लाइन में सिपाहियों सहित अन्य अधिकारियों के क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की वारदात ने पुलिस की वर्किंग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp