सतना में ‘बुलेट राजा’ बैन, पुलिस ने 27 बुलेट के साइलेंसर निकाले, वसूला जुर्माना

योगीतारा दूसरे

09 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 9 2023 8:49 AM)

SATNA NEWS: मध्यप्रदेश के सतना शहर में ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट को मोडीफाइड करवा के ‘बुलेट राजा’ बनकर घूमने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. सतना पुलिस ने बुलेट का ओरीजनल साइलेंसर हटाकर तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगवाने पर रोक लगा दी है. सतना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 27 […]

satna news satna crime news bullet king mp news mp crime news

satna news satna crime news bullet king mp news mp crime news

follow google news

SATNA NEWS: मध्यप्रदेश के सतना शहर में ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट को मोडीफाइड करवा के ‘बुलेट राजा’ बनकर घूमने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. सतना पुलिस ने बुलेट का ओरीजनल साइलेंसर हटाकर तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगवाने पर रोक लगा दी है. सतना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 27 बुलेट चालकों पर कार्रवाई भी की है. इनके बुलेट से तेज आवाज करने वाले साइलेंसर हटवाने और इनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें...

सतना शहर में पिछले लंबे समय से स्थानीय लोग पुलिस से मांग कर रहे थे कि बुलेट चलाने वाले कई युवक सड़क पर उनके पास से गुजरते हैं और बुलेट के साइलेंसर से ऐसी आवाजें निकलती हैं जैसे बंदूक चली हो. इसके कारण सड़क पर चलते वक्त राहगीर चौक जाते हैं और उनको कई बार इसकी वजह से दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ा है.

स्थानीय लोगों द्वारा सतना पुलिस की जानकारी में जब ये मामला लाया गया तो उसके बाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 27 बुलेट चालकों के ऐसे तेज आवाज करने वाले साइलेंसर निकलवाकर जब्त कर लिए और इनके ऊपर अब तक कुल 1 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है.

गाेली जैसी आवाज निकालने वाले बुलेट चालक अब पुलिस के निशाने पर
यातायात थाना के प्रभारी एसपी मिश्रा ने कहा कि ‘कुछ दिनों से लगातार आमजन इस बात की शिकायत कर रहे थे कि लोग बुलेट गाड़ियों में साइलेंसर को मोडिफाई कराकर बटन लेकर उसमें गोली जैसी आवाज निकालते हैं. उसके कारण जो बगल में गाड़ियां चल रही होती हैं,महिलाएं बैठीं हैं या बच्चे बैठे हैं वो अचानक चौंक जाते हैं. इससे दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रैफिक थाना का एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है. हम लोग अपने नंबर भी सतना में सार्वजनिक स्थानों पर जारी करा रहे हैं. जिससे जो भी बुलेट चालक सड़कों पर गोली जैसी ठांय-ठांय आवाज निकालते हुए निकलेगी तो आम लोग ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना दें.

हम लोग तुरंत ही ऐसे बुलेट चालकों को नाकाबंदी कराकर रोकेंगे और उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करेंगे. साइलेंसर भी निकलवाकर रख लेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp