शादी के मंडप में लड़कियों पर भद्दे कमेंट के बाद मचा बवाल, एक शख्स को गंवानी पड़ी जान

राजेश भाटिया

08 May 2023 (अपडेटेड: May 8 2023 1:35 PM)

Betul News: बैतूल में शादी समारोह में स्टेज पर फोटो सेशन के दौरान लड़किया से कुछ लड़को ने भद्दे कमेंट किए. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. यह इतना बढ़ गया कि इसमें चाकूबाजी तक हो गई और स्टेज के आसपास अफरा-तफरी मच गई और घराती-बराती भागने लगे. इस विवाद में एक युवक की मौत […]

Uproar after lewd comments on girls in wedding pavilion, one person lost his life

Uproar after lewd comments on girls in wedding pavilion, one person lost his life

follow google news

Betul News: बैतूल में शादी समारोह में स्टेज पर फोटो सेशन के दौरान लड़किया से कुछ लड़को ने भद्दे कमेंट किए. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. यह इतना बढ़ गया कि इसमें चाकूबाजी तक हो गई और स्टेज के आसपास अफरा-तफरी मच गई और घराती-बराती भागने लगे. इस विवाद में एक युवक की मौत और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. चाकूबाजी की घटना के बाद शादी समाराेह में भगदड़ मच गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के हाथी कुंड गांव में रविवार की रात दिनेश यादव की बेटी की शादी हो रही थी. बारात आने के बाद वरमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ, और इसके बाद बराती और रिश्तेदार फोटो सेशन के लिए स्टेज पर गए. दुल्हन के मामा के दो बेटे चंद्रशेखर उर्फ बीरबल यादव और मोहन यादव अपने परिवार के साथ शादी में आए थे.

दोनों फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर गए. इस दौरान उनकी बहने भी साथ में थी. बहनों को देखकर आरोपी विक्रम यादव और देवेंद्र यादव ने कमेंट किया. जिसका बीरबल और मोहन ने विरोध किया. जिसको लेकर विवाद हो गया और झूमाझटकी शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि देवेंद्र यादव ने बीरबल को पकड़ा और विक्रम यादव ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके अलावा मोहन यादव के सिर पर भी चाकू मार दी. घटना से शादी में अफरातफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें:  मधुमक्खियों के हमले से डरकर अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया युवक, रात ही बना था पिता

अस्पताल ले जाने से पहले ही एक की मौत
घटना के बाद दोनों घायलों को पाढर अस्पताल ले जाया गया जहां चंद्रशेखर उर्फ बीरबल यादव को चेक करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घायल मोहन यादव को सिर पर कम चोट लगी थी. जिसका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी. पुलिस ने रविवार की मृतक की शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

खुशियां बदली मातम में
शादी की खुशियां मातम में बदल गई और चाकूबाजी के कारण रिश्तेदार और बाराती इधर-उधर भागते नजर आए. कुछ लोग डर के मारे भाग गए. पुलिस भी घटना के वीडियो तलाश रही है. इसके साथ पुलिस टीम को दोनों आरोपियों की तलाश में भेजा गया है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी एआर खान का कहना है कि शादी में वरमाला के बाद फोटो सेशन चल रहा था. इस दौरान विवाद होने पर दुल्हन के मामा पक्ष के दो लड़कों पर चाकू से हमला हो गया. जिसमें एक की मौत हो गई है दूसरे के सिर में चोट लगी है. मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक जगह पर शराब पीने से मना किया तो CID अफसर ने कॉन्स्टेबल को जड़ दिया थप्पड़

    follow google newsfollow whatsapp