बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर की रेड पर दिग्विजय सिंह ने पूछा- उनका कसूर क्या था?

इज़हार हसन खान

14 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 14 2023 2:13 PM)

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुलवामा के शहीदों को लेकर किए गए एक ट्वीट से दिन भर राजनीति गरमाई रही. पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल और आखिर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसके […]

mp election 2023, mp politics, mp news, digvijay singh, jyotiraditya sindhiya, kamalnath, mp election update, mp breaking news, mp news update, mp news hindi

mp election 2023, mp politics, mp news, digvijay singh, jyotiraditya sindhiya, kamalnath, mp election update, mp breaking news, mp news update, mp news hindi

follow google news

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुलवामा के शहीदों को लेकर किए गए एक ट्वीट से दिन भर राजनीति गरमाई रही. पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल और आखिर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसके बावजूद मंगलवार को भोपाल पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर हुई आयकर विभाग की रेड को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि आखिर बीबीसी का कसूर क्या है, गुजरात दंगों पर डाक्यूमेंट्री बनाई और उसमें सभी का पक्ष रखा.

यह भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह ने बीबीसी पर हुई आयकर विभाग की रेड पर सवाल पूछा, कहा- ‘बीबीसी के 100 साल के इतिहास में विश्व में पहली बार उन पर इस प्रकार की छापेमारी और रेड की कार्रवाई हुई है. उनका कसूर क्या था? उन्होंने गुजरात दंगों की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसमें सभी का पक्ष रखा था. अब आप समझ सकते हो कि जिस अंतरराष्ट्रीय छवि की अपेक्षा मोदी जी करते हैं, अब क्या उनकी छवि पर धब्बा नहीं लगेगा?

हिंडनबर्ग पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच शुरू हो गई, लेकिन हमारे यहां
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा- एक तरफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट है, उसकी रिपोर्ट में कई ऐसे विषय हैं. जिस पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने जांच प्रारंभ कर दी है. ब्रिटेन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री के छोटे भाई को इस्तीफा देना पड़ा. फ्रांस ने जांच शुरू कर दी है, यूएसए ने जांच शुरू कर दी है. अन्य कई देशों ने भी जांच शुरू कर दी है. हमने यह मांग की थी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनाई जाए, इसकी जांच की जाए. 7 बार पहले भी पार्लियामेंट्री कमेटी बनी हैं. आप समझ सकते हैं किस प्रकार से मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक हथियार के रूप में आईटी, ईडी, सीबीआई का उपयोग कर रही है एजेंसी जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले सिंधिया, ‘जो देश के जवानों का सम्मान नहीं कर पा रहे, वे क्या भारत जोड़ेंगे’?

सीएम शिवराज के बयान पर कहा…
भोपाल में आईएसआई के लिए कौन लोग थे, जिन्होंने जासूसी की बताइए. ध्रुव सक्सेना इनका नहीं था… 14 लोग थे. यह सब बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के थे. इन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा शिवराज सिंह चौहान ने क्यों नहीं चलाया? उसके बाद यह बताइए कि कौन पाकिस्तान और आईएसआई का हितैषी है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गरमाई सियासत, CM शिवराज ने भी किया पलटवार बोले, ‘वह पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं’

सीएम को काले झंडे दिखाना दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि को पड़ा भारी
मंगलवार को सीएम बैरसिया दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पातालपुर और जगदीशपुर में विकास कार्यों का शिलान्यास किया है. रामभाई ने बैरसिया में किसानों को खाद बीज मिलने में परेशानी, बिजली नहीं मिलने, डीपी उतार के जाने और व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीएम को काले झंडे दिखाने का बोला था.कार्यक्रम से पहले ही आज अल सुबह पुलिस ने रामभाई को उनको उनके भोपाल के बाबड़िया कलाँ स्थित घर में नज़रबंद कर दिया और पुलिस 12 घंटे बाद घर से गई. बता दें कि रामभाई दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि भी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp