mptak
Search Icon

दो अटेम्प्ट में असफल होने पर अनुष्का ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी, फिर ऐसे किया UPSC क्रैक

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

UPSC Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को जारी कर दिया। यूपीएससी के मुताबिक, 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इसमें इंदौर की अनुष्का शर्मा ने 20वीं रैंक हासिल की है. अनुष्का ने ये सफलता अपने तीसरे अटेम्प्ट में हासिल की. अनुष्का ने अपनी इस सफलता की जर्नी MP TAK के साथ विस्तार से शेयर की…

अनुष्का ने द सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री ली है. पहले दो प्रयास में असफल होने के बाद अनुष्का ने हिम्मत नहीं हारी और जमकर तैयारी की जिसका नतीजा आज सब के सामने है. अनुष्का ने बताया कि वो वूमेन एम्पायर के लिए कुछ करना चाहेगी. अगर मौका मिला तो महिलाओं के लिए बेहतर काम किया जा सके.

अनुष्का ने राजस्थान कैडर में जाने का फैसला लिया है. उसकी उन्होंने वजह भी बताई. उनका जन्म मूल रूप से जयपुर में हुआ था. इसी कारण वे राजस्थान कैडर चाहती हैं.

अनुष्का ने ऐसे की बड़ी परीक्षा की तैयारी
अनुष्का ने बताया कि उन्होंने असफलता के बाद प्रोपर तैयारी के लिए नोटस बनाए. जिससे उनके कॉन्सेप्ट और डाउट क्लीयर होते गए. सबसे ज्यादा मदद उन्हें मॉक टेस्ट से हुई. वे हर रोज ही मॉक टेस्ट पेपर लगाती थी. जिससे उन्हें हर रोज नए-नए तरीके के प्रश्न और उनके उनके आंसर लिखने का तरीका समझ आया. अनुष्का ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा की तैयारी के लिए रोज 8- 10 घंटे तैयारी की है. जिस दिन ये समय कम रहता था उसको आने वाले दूसरे दिनों में एडजस्ट किया करती थीं. उन्होंने बताया कि पेपर नजदीक आने के समय ये तैयारी 13-15 घंटे तक किया करती थी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: इंजीनियर स्वाति शर्मा ने UPSC में हासिल की बड़ी सफलता, देशभर में आई ये रैंक, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

सोशल मीडिया से इतनी दूर भी नहीं रही अनुष्का
अनुष्का ने बताया- ‘समय को ध्यान में रखते हुए मैं परिवार के साथ भी समय बिताती थी. और सोशल मीडिया को लिमिटेड कर दिया था. जिससे उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. अपने फ्री समय में अनुष्का बुक्स पढ़ा करती थीं. अनुष्का को परिवार से ही सिविल सर्विसेस में जाने की प्रेरणा मिली है. परिवार का साथ ही अनुष्का की सबसे बड़ी तागत बना है. अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपनी कजन के लिए दिया है.’

ADVERTISEMENT

सोशल साइंस की टीचर ने दिखाया रास्ता
अनुष्का ने बताया- ‘बचपन से ही पढ़ने में तेज थी. सोशल साइंस में उनकी दिलचस्पी को देखते अनुष्का की टीचर ने उन्हें सिविल सर्विसेस में जाने के लिए कहा था. उस समय अनुष्का ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन समय के साथ अनुष्का की भी रूचि इसी फील्ड में जाने की हो गई.’

ADVERTISEMENT

जान लीजिए कब हुई थी परीक्षा
बता दें कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 35 हजार 697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिनमें से 5 लाख 73 हजार 735 उम्मीदवार में परीक्षा में शामिल हुए थे. यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिनमें अभ्यर्थियों को प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है.

ये भी पढ़ें: IIT ग्रेजुएट संस्कृति ने UPSC में पाई बड़ी सफलता, पिता राजनीति में, पर बेटी ने चुनी अलग राह

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT