अपना मध्यप्रदेश राजनीति

मोहन भागवत के बयान से शिवराज के गृह जिले में ब्राह्मण नाराज, बोले- माफी मांगें भागवत

Mohan Bhagwat Statement Controversy : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज नाराज है. यहां पर अखंड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और धरना […]
Brahmins of Shivraj home district angry Mohan Bhagwat statement Bhagwat should apologize
ब्राह्मण समाज के लोगों ने नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा. फोटो- नवेद जाफरी

Mohan Bhagwat Statement Controversy : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज नाराज है. यहां पर अखंड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया. साथ ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से माफी की मांगने की शर्त भी लगाई. समाज के लोगों ने धमकी भरे अंदाज में कहा- अगर भागवत ने माफी नहीं मांगी तो मध्य प्रदेश के भाजपा को नुकसान हो सकता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा विगत दिनों ब्राह्मण समाज को लेकर दिए बयान पर आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है. सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर की तहसील आष्टा में ब्रह्मण समाज ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनसे माफी की मांग की है. बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे अखंड ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील में मोहन भागवत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने मोहन भागवत माफी मांगे की जमकर नारे लगाए साथी राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

ब्राह्मण समाज का कहना है कि मोहन भागवत अपने बयान को लेकर माफी मांगे उनके इस बयान से ब्राह्मण समाज को बहुत आहत और दुखी है. वह अपने बयान को वापस ले और दिए गए बयान को लेकर माफी मांगे वरना आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मोहन भागवत से नाराज ब्राह्मण संगठन, अब महाकाल मंदिर के पुजारी ने पत्र लिखकर पूछे सवाल

ब्राह्मण समाज आहत है…
अखंड ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मीडिया को बताया की विगत दिनों आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर बयान दिया गया था, जिसको लेकर ब्राह्मण समाज को बहुत आहत हुआ. ब्राह्मण समाज उनके बयान की निंदा करता है. हम उनसे मांग करता है कि वह अपने बयान को वापस लें. और माफी मांगे नहीं तो जिस तरह से मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के ‘माई का लाल’ वाले बयान के बाद विरोध हुआ सरकार को नुकसान उठाना पड़ा था. इसी तरह राजनीति में फिर बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ेगा.

इस पूरे मामले को लेकर आष्टा तहसीलदार शैलेंद्र द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि अखंड ब्राह्मण समाज आष्टा के द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया गया है. जिसमें ब्राह्मण समाज के खिलाफ कुछ ऐसे शब्द कहे जाने की बात लिखी गई है जिससे समाज को आहत हुआ है. ज्ञापन को हमने आगे प्रेषित कर दिया है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें