सुपर 100 योजना ने बदल दिया मंडला के यशवर्धन सिंह का जीवन, बन गया बोर्ड का टॉपर
ADVERTISEMENT
MP Board Results 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मध्य प्रदेश में आज 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं. जिसमें राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल के छात्र यशवर्धन सिंह मरावी ने कॉमर्स विषय से पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. यशवर्धन सिंह मूल रूप से मंडला जिले के रहने वाले हैं और बेहद गरीब परिवार से आते हैं. लेकिन उनकाे लाभ मिला प्रदेश सरकार की सुपर 100 स्कीम का, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को सुपर 100 स्कीम में चुना जाता है और फिर सरकार ही उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर हर जरूरत का ख्याल रखती है.
उन्होंने सुपर 100 स्कीम के तहत भोपाल के सुभाष स्कूल में नवी कक्षा में प्रवेश लिया था. यशवर्धन को स्कूल और टीचर्स का काफी सपोर्ट मिला. वह स्कूल टाइम के अलावा रोजाना लगभग चार-पांच घंटे पढ़ाई करते थे. यशवर्धन आगे चलकर सीए बनना चाहते हैं. यशवर्धन ने MP Tak से खास बातचीत में अपनी सफलता के राज खोले.
यशवर्धन ने बताया कि उन्हें पता था कि जब हायर सेकंडरी की परीक्षा होगी तो परीक्ष का टाइम रहेगा सुबह 9 से 12. परीक्षा हॉल में परीक्षा का डर सबसे ज्यादा छात्रों को असफलत बनाता है. मैंने इसी डर पर काबू पाने एक रणनीति बनाई. मैं सुबह 9 से 12 बजे की टाइमिंग में ही अपने पढ़े हुए टॉपिक्स का रिवीजन और सेट पेपर लगाने लगा. इससे मेरा डर परीक्षा को लेकर खत्म हुआ और रिवीजन लगातार होने से विषय पर पकड़ मजबूत हुई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
यशवर्धन ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने ही उसमें टैलेंट देखा
यशवर्धन बताते हैं कि वे मंडला के बेहद साधारण परिवार से हैं. उनके परिवार के पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे लेकिन सरकार की सुबह 100 स्कीम में वे चुन लिए गए और वे मंडला से भोपाल आ गए और यहां पर उनका एडमिशन सुभाष स्कूल में हाे गया. लेकिन यहां आने के बाद भी मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी. लेकिन शिक्षकों को पता था कि मैं क्या कर सकता हूं. स्कूल के शिक्षकों ने ही मुझे मोटीवेट किया और फिर उनकी निगरानी में मेरी तैयारी शुरू हुई और उसी के परिणाम स्वरूप मैंने कॉमर्स ग्रुप में प्रदेश में टॉप किया है.
ये भी पढ़ें- MP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT