mptak
Search Icon

MP Weather: मौसम ने बदली करवट! प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, जानें अपने शहर का हाल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp weather news,weather update,mp weather update,weather update today,mp weather today,mp weather,madhya pradesh weather,madhya pradesh weather update,weather alert for madhya pradesh,madhya pradesh weather report,weather today,mp weather update today,mp
mp weather news,weather update,mp weather update,weather update today,mp weather today,mp weather,madhya pradesh weather,madhya pradesh weather update,weather alert for madhya pradesh,madhya pradesh weather report,weather today,mp weather update today,mp
social share
google news

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में इस साल लोगों को ठंड का अहसास बड़ी ही देरी से हुआ है. यही कारण है कि अब वो अहसास कड़ाके की ठंड में बदलता दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार मौसम में बदलाव के कारण कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलने लगा है. शुक्रवार को प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस बना रहा. मौसम विभाग ने भी मध्य प्रदेश में नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के अंदर मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. इसी को देखते हुए IMD ने प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की माने तो अरब सागर की तरफ से दक्षिण पश्चिम हवाएं चक्रवाती घेरे से प्रभावित होगी और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. शनिवार और रविवार को इंदौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, उज्जैन जिले में हल्की बारिश हो सकती है. तो वहीं इसके अलावा कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के बाद मौसम साफ होने से प्रदेश में हाड़ कपाने वाली ठंड की दस्तक हो जाएगी. दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी और भी तेज हो जाएगी.

कैसा रहा बाकि शहरों का हाल

बता दें, प्रदेश के 22 शहरों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से कम दर्ज किया गया. इसमें प्रमुख शहरों की बात करें तो जबलपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कर रहा, जो कि 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा भोपाल में 15.2 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बारिश के बाद एमपी में सर्दी बढ़ सकती है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मौसम में बड़े बदलाव की संभावना! IMD ने जारी किया इन इलाकों में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT