mptak
Search Icon

भोपाल में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत, 3 गंभीर

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Bhopal News:  भोपाल के बैरसिया में भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. बैरसिया थाना के कुल्होर गाव के पास स्थित कोल फेक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक ऑटो को करीब टक्कर मारने के बाद घसीटता ले गया.  हादसे ऑटो में बैठे 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का सीटीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें ट्रक ऑटो को पीछे से टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है.

हादसे से बद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, और मृतकों के शवों को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में हबीब (55) निवासी ग्राम झिकरिया तहसील बैरसिया, पवन जाटव (26) निवासी ग्राम रायपुरा जिला विदिशा और मोहन जाटव (38) निवासी ग्राम सुआखेड़ी जिला विदिशा की मौत हुई है. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को बैरसिया सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सवारी ऑटो में सवार थे 6 लोग
बैरसिया थाना क्षेव के कुल्होर गांव के पास स्थित कोल फेक्ट्री के सामने ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. ऑटो में 6 लोग सवार थे. जिनमें से 3 लोगाें की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ऑटो को करीब 80 मीटर तक घसीटते गया. जिसमें 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बैरसिया जा रहा था परिवार
झिकरिया गांव निवासी हबीब खां अपनी पत्नी और बेटी के साथ बैरसिया जाने के लिए गांव के बाहर मैन रोड पर खड़े थे. इसी दौरान विदिशा से बैरसिया जा रहा सवारी ऑटो आया, जिसमें सवार होकर वह लोग बैरसिया जाने लगे. इसी ऑटो में विदिशा निवासी मोहन जाटव और पवन जाटव पहले से सवार थे. सुबह 10:35 बजे जैसे ही यह लोग कुल्होर गांव स्थित कोल फैक्ट्री के सामने पहुंचे. वैसे ही इनके पीछे विदिशा की तरफ से बैरसिया जा रहा ट्रक आया जिसमें पशु आहार भरा था. ट्रक ने पहले इनके आटो को पीछे से टक्कर मारी और लगभग 80 मीटर घसीटते हुए ले जाकर कुचल दिया

हुआ दर्दनाक हादसा
ये टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो में सवार मोहन जाटव का सर पिचक गया. वहीं हबीब और पवन भी दब गए. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हुए. इस दौरान पुलिस भी वहां पर पहुंच गई थी. पुलिस ने जेसीबी बुलाई और ग्रामीणों की मदद से सभी को ऑटो और ट्रक के नीचे से बाहर निकाला. इस दौरान हबीब मोहन और पवन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हबीब की पत्नी उनकी बेटी और ऑटो ड्राइवर घायल हो गए. जिनमें से हबीब की बेटी गंभीर बताई जा रही है, वहीं ड्राइवर का हाथ टूटा है और हबीब की पत्नी को मामूली चोटें आई हैं.

ADVERTISEMENT

इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दुख जताया है.

ADVERTISEMENT

बैरसिया के लिए हादसों के नाम रहा आज का दिन
बैरसिया में आज का दिन हादसों के नाम रहा. जहां सुबह कुल्होर में फैक्ट्री के सामने ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें तीन लोगों की मौत और3 गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत गई. इसके अलावा बैरसिया के ही विदिशा रोड स्थित इमलिया गांव के पास दो बाइक की टक्कर होने से 5 लोग घायल हो गए, 3 को बैरसिया के सरकारी अस्पताल लाया गया, वहीं 2 को भोपाल भेजा गया.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर: शादी में हुई हर्ष फायरिंग में चचेरे भाई की गोली लगने से मौत, आरोपी फरार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT