भोपाल आपका जिला मुख्य खबरें

भोपाल में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत, 3 गंभीर

Bhopal News:  भोपाल के बैरसिया में भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. बैरसिया थाना के कुल्होर गाव के पास स्थित कोल फेक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक ऑटो को करीब टक्कर मारने के बाद घसीटता ले गया.  हादसे ऑटो में बैठे 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का सीटीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें ट्रक ऑटो को पीछे से टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है.

हादसे से बद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, और मृतकों के शवों को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में हबीब (55) निवासी ग्राम झिकरिया तहसील बैरसिया, पवन जाटव (26) निवासी ग्राम रायपुरा जिला विदिशा और मोहन जाटव (38) निवासी ग्राम सुआखेड़ी जिला विदिशा की मौत हुई है. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को बैरसिया सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सवारी ऑटो में सवार थे 6 लोग
बैरसिया थाना क्षेव के कुल्होर गांव के पास स्थित कोल फेक्ट्री के सामने ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. ऑटो में 6 लोग सवार थे. जिनमें से 3 लोगाें की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ऑटो को करीब 80 मीटर तक घसीटते गया. जिसमें 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बैरसिया जा रहा था परिवार
झिकरिया गांव निवासी हबीब खां अपनी पत्नी और बेटी के साथ बैरसिया जाने के लिए गांव के बाहर मैन रोड पर खड़े थे. इसी दौरान विदिशा से बैरसिया जा रहा सवारी ऑटो आया, जिसमें सवार होकर वह लोग बैरसिया जाने लगे. इसी ऑटो में विदिशा निवासी मोहन जाटव और पवन जाटव पहले से सवार थे. सुबह 10:35 बजे जैसे ही यह लोग कुल्होर गांव स्थित कोल फैक्ट्री के सामने पहुंचे. वैसे ही इनके पीछे विदिशा की तरफ से बैरसिया जा रहा ट्रक आया जिसमें पशु आहार भरा था. ट्रक ने पहले इनके आटो को पीछे से टक्कर मारी और लगभग 80 मीटर घसीटते हुए ले जाकर कुचल दिया

हुआ दर्दनाक हादसा
ये टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो में सवार मोहन जाटव का सर पिचक गया. वहीं हबीब और पवन भी दब गए. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हुए. इस दौरान पुलिस भी वहां पर पहुंच गई थी. पुलिस ने जेसीबी बुलाई और ग्रामीणों की मदद से सभी को ऑटो और ट्रक के नीचे से बाहर निकाला. इस दौरान हबीब मोहन और पवन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हबीब की पत्नी उनकी बेटी और ऑटो ड्राइवर घायल हो गए. जिनमें से हबीब की बेटी गंभीर बताई जा रही है, वहीं ड्राइवर का हाथ टूटा है और हबीब की पत्नी को मामूली चोटें आई हैं.

इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दुख जताया है.

बैरसिया के लिए हादसों के नाम रहा आज का दिन
बैरसिया में आज का दिन हादसों के नाम रहा. जहां सुबह कुल्होर में फैक्ट्री के सामने ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें तीन लोगों की मौत और3 गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत गई. इसके अलावा बैरसिया के ही विदिशा रोड स्थित इमलिया गांव के पास दो बाइक की टक्कर होने से 5 लोग घायल हो गए, 3 को बैरसिया के सरकारी अस्पताल लाया गया, वहीं 2 को भोपाल भेजा गया.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर: शादी में हुई हर्ष फायरिंग में चचेरे भाई की गोली लगने से मौत, आरोपी फरार

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..