mptak
Search Icon

NHM भर्ती पेपर लीक में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड ने उगला ये राज, जानें पूरा मामला

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

NHM contract staff nurse exam paper leaked accused used to sell paper for Rs 15 lakh exam canceled
NHM contract staff nurse exam paper leaked accused used to sell paper for Rs 15 lakh exam canceled
social share
google news

ANM Exam Scam: ग्वालियर के बहुचर्चित एनएचएम संविदा भर्ती परीक्षा में पुलिस की जांच दो महीने की मशक्कत के बाद अब पूरी हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि ऑनलाइन पेपर कंडक्ट कराने वाली दो कंपनियों एप्टेक और एमईएल मुंबई एवं नोएडा के 3 कर्मचारियों से सरगनाओं की मिलीभगत के चलते यह पर्चा लीक हुआ था. इसे 50 लाख रुपये में बेचा गया था. जबकि अकेले ग्वालियर के विभिन्न छात्रों से उनके मूल दस्तावेज रखकर षडयंत्र में शामिल लोगों ने करीब 3 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा था.

लेकिन ऐन टाइम पर मामले का खुलासा हो गया और 7 फरवरी को ही टेकनपुर इलाके में स्थित एक होटल से 8 लोगों को पकड़े गए थे. 8 लोगों को बाद में पकड़ा गया है. यह सभी लोग पांच राज्यों के रहने वाले हैं. इनमें प्रदेश के उत्तर प्रदेश के 7, हरियाणा 5, बिहार के 2 और राजस्थान का एक आराेपी शामिल है. तीन आरोपी फिलहाल पुलिस की रिमांड पर है जबकि 13 लोगों को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है.

पेपर लीक कराने वाले मुख्य सरगना इलाहाबाद यानी प्रयागराज के रहने हैं. इन्होंने पेपर तैयार करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों को अपने साथ मिला लिया था. उनसे आईडी पासवर्ड लेकर पेपर को ऑनलाइन डाउनलोड किया और उसे आउट कर दिया. क्राइम ब्रांच पुलिस ने एप्टेक और एमईएल कंपनी के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक कर्मचारी अब वहां काम नहीं करता है, लेकिन इसने ही अपने साथी कर्मचारियों से मिलकर पेपर को पासवर्ड के जरिए डाउनलोड किया था और सरगनाओं को बांट दिया था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दो महीने पहले हुआ था पेपर लीक
पुलिस ने इस इंटरस्टेट गिरोह के कब्जे से अब तक 26 मोबाइल 5 लैपटॉप एक कंप्यूटर 5 पेन ड्राइव दो प्रिंटर दो लग्जरी कार एवं मूल पेपर भी बरामद किया है. बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग 65 लाख रुपये से ज्यादा है. 2 महीने की मेहनत मशक्कत के बाद पुलिस ने बहुचर्चित एनएचएम संविदा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कांड का खुलासा कर दिया है. खास बात यह है कि इस पेपर को 100 से ज्यादा छात्रों को बेचे जाने की पूरी तैयारी थी. इन लोगों से करीब ढाई से तीन लाख रुपये प्रति छात्र वसूले जाने थे.

ये भी पढ़ें: NHM की संविदा स्टाफ नर्स ‘परीक्षा’ का पर्चा लीक, 15 लाख रुपये में पेपर बेचते थे आरोपी; एग्जाम रद्द

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: NHM भर्ती पेपर लीक: 8 गिरफ्तार, लेकिन मास्टरमाइंड फरार; कांग्रेस का सरकार पर हमला

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT