5 बार विधायक, 5 केस...BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का सामने आया चुनावी एफिडेविट, देखें पूरी डिटेल

बिहार सरकार के मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नवीन को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नवीन की पढ़ाई, परिवार, संपत्ति, आय, लोन और उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर अब हलफनामे के आंकड़े सामने आए हैं.

Nitin Naveen net worth
Nitin Naveen net worth
social share
google news

Nitin Naveen net worth: बीजेपी ने बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री और लगातार पांच बार विधायक रहे नितिन नवीन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने उन्हें BJP का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही नितिन नवीन इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के नेता बन गए हैं. पटना में जन्में नितिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं. इस बीच अब नितिन नवीन की संपत्ति को लेकर भी चर्चा की जा रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपने चुनावी एफिडेविट में क्या क्या बताया है.  

12वीं तक की पढ़ाई

सबसे पहले जानते हैं कि कितने पढ़ें लिखें हैं नितिन नवीन. चुनाव आयोग में जमा किए गए शपथ पत्र के मुताबिक नितिन नवीन ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. इससे पहले उन्हाेंने 1996 में संत माईकल स्कूल से मैट्रिक पास की है. एफिडेविट  के अनुसार, नितिन नबीन की पत्नी का नाम दीपमाला श्रीवास्तव है.  इसके साथ ही उनका एक बेटा और एक बेटी है.

लगातार 5 बार के विधायक 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने पिता के निधन के बाद नितिन नवीन राजनीति में अधिक एक्टिव हुए और अपनी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने अपना पहला चुनाव पटना की पश्चिम विधानसभा सीट से 2006 में जीता. इसे बाद उनकी जीत का सिलसिला लगातार जारी रही. वे साल 2010 से 2025 तक लगातार यानी पांच बार विधानसभा चुनाव जीते.

यह भी पढ़ें...

कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

नितिन नवीन के चुनावी एफिडेविट अपनी चल संपत्ति लगभग ₹99 लाख 71 हजार 478 रुपये बताई है. इसमें उनकी पत्नी की चल संपत्ति लगभग ₹66.52 लाख और लगभग ₹1.47 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति दर्शाई गई है. नवीन के पास अलग अलग बैंक अकाउंट में और फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में लगभग ₹42,60,961.75 रुपये जमा हैं. नवीन के पास एक स्कॉर्पियो और एक इनोवा क्रिस्टा कार हैं. 

वहीं, अचल संपत्ति की बात करें तो नवीन की पत्नी के नाम पर मौजा दरियापुर, फतुहा में ₹28.97 लाख रुपये की कृषि भूमि है. इसमें विरासत में मिली पटना के एसके नगर में आवासीय भवन शामिल है. इसकी वर्तमान में अनुमानित कीमत ₹1.18 करोड़ रुपये है.

50 लाख का संयुक्त लोन

इन सब के साथ ही नवीन के पास 56 लाख रुपये से अधिक का लाेन भी है. उन्होंने ICICI बैंक से संयुक्त होम लोन लिया हुआ है. इसमें उनका 50% हिस्सा है. इसके साथ ही एक इनोवा क्रिस्टा कार भी लोन में लिया हुआ है. नितिन नवीन ने आईटीआर रिटर्न के अनुसार, बीते पांच सलों में नितिन की स्वयं की आय ₹3.35 लाख से ₹3.71 लाख के बताई है. वहीं, 2021-22 के दौरान उनकी पत्नी की आय ₹1.12 लाख से लेकर ₹14.69 लाख  के बीच रही है.

कितना है सोना

अगर उनकी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव की संपत्ति की बात करे तो उनके पास अलग अलग बैंक में राशि (पीपीएफ सहित) लगभग ₹54,30,555.69 जमा है. इसके साथ ही उन्होंने शेयर और म्यूचुअल फंड के जरिए से लगभग ₹6,44,700 का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. उनकी पत्नी के पास साेने के लगभग ₹7.56 लाख और चांदी के लगभग 64,000 के जेवर हैं. वहीं, नवीन के पास ₹1.40 लाख कीमत के सोने की ज्वेलरी है.
नितिन नबीन पर कितने केस?

पांच केस लंबित

चुनावी एफिडेविट के मुताबिक, BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पर पांच मामले अलग-अलग कोर्ट में केस चल रहे हैं. ये मामले राजनीतिक संघर्षों और विरोध प्रदर्शनों के दौरान दर्ज के बताए गए हैं. नितिन नबीन ने अनुसार उन्हें किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.

ये भी पढ़ें: लो प्रोफाइल, जातिगत रणनीति...नितिन नवीन को बीजेपी ने क्यों बनाया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? 5 पॉइंट्स में समझिए पूरी बात

    follow on google news