सीएम नीतीश कुमार ने सबके सामने महिला डॉक्टर का खींचा हिजाब, सभी रह गए भौंचक्के, वीडियो आया सामने
Nitish Kumar viral video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं. मंच पर मौजूद नेता भी हैरान रह गए. जानिए क्या है पूरा मामला और वीडियो में क्या दिखा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी वे किसी बयान के चक्कर में तो कभी कोई ऐसी हरकत कर देते हैं जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो जाता है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचते हुए नजर आ रहे है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला और वायरल वीडियो में क्या कुछ दिख रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पहुंचे थे. तभी अन्य लोगों को नियु्क्ति पत्र दिया गया और जब नुसरत प्रवीण नाम की महिला डॉक्टर वहां पहुंची तो उन्होंने उसका हिजाब खींच दिया जिसके बाद लोग चौंक गए.
वायरल वीडियो में क्या-कुछ?
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि नियुक्ति पत्र लेने के महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण वहां पहुंची तो पहले नीतीश कुमार ने उन्हें नियुक्त पत्र दिया. फिर नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर से कहा ये क्या लगाए हो और उनका हिजाब खींच दिया. इस दौरान मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश की लेकिन देर हो चुका था, नीतीश कुमार महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण का हिजाब खीच चुके थे. नीतीश कुमार के इस हरकत पर कार्यक्रम में शामिल सभी लोग एक-दूसरे को देखने लगे.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वायरल वीडियो
राजद ने बोला हमला
सीएम नीतीश कुमार के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस मामले में अब राजद ने भी हमला बोला है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि, 'नीतीश कुमार महिलाओं का लगातार अपमान कर रहे हैं और वह अब बिहार संभालने की स्थिति में नहीं है.'
यह खबर भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: पत्नी के गम में 5 बच्चों संग लगाई फांसी, 2 बच्चों की बच गई जान, फिर 6 साल के बेटे ने बताई पूरी कहानी










