Gwalior news: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बुखार और खांसी की शिकायत के चलते उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया था. एहतियात के तौर पर महानआर्यमन अपने महल जय विलास पैलेस में होम आइसोलेशन में चले गए हैं. प्रदेश भर में कोराेना अब अपने पैर पसार रहा है. ग्वालियर जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 16 हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, महाआर्यमन सिंधिया के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही लोगों को सर्दी-खांसी, बुखार होने पर कोविड टेस्ट कराने की एडवाइजरी जारी की गई है.
सर्दी और बुखार की समस्या के बाद कराया टेस्ट
महाआर्यमन को सबसे पहले खांसी और बुखार की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्होंने कल शाम जीआरएमसी लेब में कोविड टेस्टकराया था. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद वे जय विलास महल में होम आइसोलेशन होम आइसोलेशन में हैं. जहां उनका जरूरी इलाज हो रहा है.
प्रदेश में कोराना के हालात
प्रदेश में लगातार बड़ रही कोरोना की रफ्तार अब लोगों को डरा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक MP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं. इसमें भोपाल से कोरोना के 16 नए मामले आने के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हो गई है. इसके अलावा इंदौर में 10 नए केस मिले हैं. यहां कुल एक्टिव मामलों की संख्या 44 पहुंच चुकी है. इसके प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.7 पर पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: MP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 52 नए केस, पॉजिटिविटी दर हाई