उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के लिए निकली बंपर वैकेंसी! 41424 पदों के लिए अब तक आ चुके हैं 7 लाख से ज्यादा आवेदन, ऐसे करें तैयारी
UP Home Guard Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती 2025 को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. 41,424 पदों के लिए अब तक 7 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं और यह संख्या 20 लाख के पार जा सकती है. जानिए नया एग्जाम पैटर्न, लिखित परीक्षा की पूरी डिटेल, फिजिकल टेस्ट, तैयारी की स्ट्रैटजी, आवेदन की अंतिम तारीख और चयन प्रक्रिया से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड पद के लिए निकली वैकेंसी के बाद युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. 18 नवंबर को 41 हजार 424 पदों पर वैकेंसी निकलने के बाद युवाओं ने जमकर एप्लीकेशन भरा है. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन दिया है. इस संख्या को देखकर बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि आवेदन की कुल संख्या 20 लाख के पार भी जा सकती है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 6 महीने का टारगेट रखा है. साथ ही इस बार बोर्ड ने एग्जाम के पैटर्न में भी बदलाव किया है, जिसकी वजह से इस एग्जाम में कंपटिशन पहले से कहीं और ज्यादा टफ मानी जा रही है. आइए विस्तार से जानते हैं क्या-कुछ हुए है बदलाव और कैसे करें एग्जाम की तैयारी.
एग्जाम पैटर्न में क्या-कुछ हुआ बदलाव?
होमगार्ड भर्ती परीक्षा के पैटर्न में इस बार एक बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार भर्ती के पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को रीटेन(लिखित) एग्जाम देना होगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें उम्मीदवारों को OMR शीट पर आंसर भरना होगा. एग्जाम में कुल 100 सवाल होंगे और हर सवाल 1 अंक का होगा. साथ ही सारे सवाल जनरल नॉलेट से जुड़े होंगे.
यह भी पढ़ें...
परीक्षा के समय की बात करें तो उम्मीदवारों को 2 घंटें में 100 सवालों के जवाब OMR सीट पर सही ऑप्शन के सामने गोला भरकर देना होगा. वहीं सबसे बड़ी बात की एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग यानी सवाल का गलत उत्तर देने पर भी एक्स्ट्रा मार्क्स नहीं कटेंगे. हालांकि नेगेटिव मार्किंग नहीं होने की वजह से उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करेंगे, जिससे की कट-ऑफ हाई हो सकता है.
कैसे करें परीक्षा की तैयारी?
100 सवालों का 2 घंटें में जवाब देना कोई ज्यादा कठिन बात नहीं है, लेकिन इसके लिए टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ एक स्ट्रैटजी होना चाहिए ताकि आप एग्जाम में बेहतर परफॉर्म कर सकें.
टाइम मैनेजमेंट: OMR सीट पर गोला भरकर जवाब देने के लिए हर उम्मीदवार के पास 120 मिनट का समय है. यानी एक सवाल का उत्तर उम्मीदवार को 1 मिनट से कम समय में देना होगा ताकि वह ज्यादा से ज्यादा सवालों का सटीक जवाब दे सकें. इसके लिए टाइम मैनेजमेंट काफी जरूरी है.
आसान सवालों का जवाब पहले दें: किसी भी एग्जाम में ज्यादा मार्क्स लाने का सबसे आसान तरीका होता कि जिस सवाल का जवाब आपको पता है उसको पहले ही निपटा दें. इससे आपके पास टाइम बच जाता है और कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है.
कठिन सवालों का उत्तर सोच-समझ कर दें: जब आपने आसान सवालों का जवाब दे दिया तो आपके पास टाइम बच जाएगा, जिसमें की आप कठिन सवालों का जवाब सोच-समझकर दे सकते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि उम्मीदवार को जवाब पता भी होता है लेकिन सवाल में ट्विस्ट होने की वजह से वह कंफ्यूज हो जाता, इससे बचें.
लगातार प्रैक्टिस करें: इंग्लिश की एक कहावत है कि, 'Practice makes a man perfect' यानी अगर आप प्रैक्टिस करते रहेंगे तो आपको सफलता हासिल होगी ही. कुछ ऐसा ही आप इस एग्जाम के लिए करें और अभी से ही पढ़ाई के साथ-साथ 100 सवालों के जवाब देने की टाइमिंग सुधार लीजिए.
लिखित परीक्षा के बाद क्या होगा?
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के बाद अगले फेज में भेज दिया जाएगा. यह उन्हें दौड़ के लिए बुलाया जाएगा, जिससे की उनकी शारीरिक दक्षता का पता चलेगा. इस फेज में भी कुछ नियम है, जैसे की पुरुषों को 28 मिनट में 4800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी और महिलाओं को 16 मिनट से 2400 मीटर की. इस एग्जाम में 20% सीट महिलाओं के लिए पहले से ही रिजर्व कर दी गई है यानी महिला उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
UPPRPB ने होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर रखी है. वहीं इस भर्ती के लिए परीक्षा अगले 3 से 4 महीने के बीच होगी. बताया जा रहा है कि यह परीक्षाएं अप्रैल 2026 के पहले सप्ताह में हो सकती है, क्योंकि उस वक्त तक बोर्ड परीक्षा और पंचायत चुनाव भी खत्म हो जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर के बेटे दीपक कांडपाल ने रचा इतिहास! NDA पास कर सेना में बने बड़े अफसर










