'ये तो मोटा है...' बरेली के ऋषभ की शादी टूटी, ब्रेजा गाड़ी मांगने के आरोप लगे, अब खुद दूल्हे ने आकर सुनाई नई कहानी
Bareilly Viral Groom: बरेली में दहेज के आरोपों के बाद चर्चा में आई शादी पर अब दूल्हे ऋषभ ने अपनी सफाई दी है और दावा किया है कि शादी दुल्हन ने शर्तें रखकर तोड़ी। दोनों पक्षों के गंभीर आरोपों के बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के बरेली की एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बारात दरवाजे तक तो पहुंचती है लेकिन मंडप तक नहीं पहुंच पाई. दुल्हन ज्योति का आरोप था कि दूल्हा शादी से पहले दहेज की डिमांड कर रहा था.
अब इसी दुल्हे ऋषभ ने सामने आकर अपनी कहानी सुनाई है. उसकी बातों में नाराजगी भी है, हैरानी भी और खुद को फंसाए जाने का डर भी.
ऋषभ कहते है कि यह शादी उसने नहीं, बल्कि खुद दुल्हन ज्योति ने तोड़ी थी. उसके मुताबिक बारात थोड़ी देर से पहुंची थी और उसी दौरान दुल्हन ने उसे देखकर यह कह दिया कि वह मोटा है और उससे शादी नहीं कर सकती. ऋषभ का दावा है कि इसके बाद दुल्हन पक्ष की तरफ से शर्तों का सिलसिला शुरू हो गया, जिसे मानना उसके लिए संभव नहीं था.
यह भी पढ़ें...
दूल्हे को कमरे में किया गया बंद
दूल्हे का आरोप है कि जब उसने इन शर्तों को मानने से इनकार किया तो हालात अचानक बिगड़ गए. ऋषभ के अनुसार, उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया उसके साथ मारपीट की गई और फर्जी केस में फंसाने की धमकी तक दी गई. उसने कहा कि यह सब उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था.
ऋषभ बताता है कि इस शादी से पहले सब कुछ ठीक चल रहा था. लगन और सगाई की रस्में धूमधाम से हुई थीं और किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया था. वह प्रेम नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती का रहने वाला है, जबकि ज्योति बरेली कैंट के सदर बाजार की निवासी है. दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की शुरुआत अच्छे माहौल में हुई थी, लेकिन शादी वाले दिन सब कुछ पलट गया.
दहेज के आरोप को किया खारिज
दूल्हे ने दहेज के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उसका कहना है कि उसने या उसके परिवार ने कभी गाड़ी या पैसे की मांग नहीं की. उल्टा, उसका आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने पैसों और संपत्ति की मांग रखी. ऋषभ के मुताबिक, उससे कहा गया कि घर बेटी के नाम किया जाए और यह भी साफ कर दिया गया कि दुल्हन ज्वाइंट फैमिली में नहीं रहेगी.
ऋषभ ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे हंगामे के दौरान उसके और उसके परिवार के सोने के जेवरात तक दुल्हन पक्ष ने रख लिए. जब उनकी शर्तें नहीं मानी गईं तो रिश्ता तोड़ दिया गया और दहेज मांगने जैसे गंभीर आरोप सोशल मीडिया पर फैला दिए गए.
अब दूल्हे पक्ष ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सच सामने आना चाहिए ताकि किसी बेगुनाह को बदनाम न किया जाए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस शादी की कहानी अब सिर्फ एक टूटे रिश्ते की नहीं, बल्कि आरोप और प्रत्यारोप के बीच फंसी दो परिवारों की पीड़ा की बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: 'ब्रेजा गाड़ी चाहिए..वरना शादी नहीं', बरेली में दुल्हन के दरवाजे पर बारात लेकर खड़े दूल्हे ने रखी डिमांड, फिर ये हुआ!










