mptak
Search Icon
लाइव

MP Lok Sabha Elections LIVE: मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर फायरिंग, चंबल में चढ़ा सियासी पारा

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

morena news
morena news
social share
google news

MP Lok Sabha Elections Live Updates: ग्वालियर चंबल इलाके में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान तीसरे चरण में 7 मई को होगा, लेकिन अभी से पारा गरम है. यहां की मुरैना लोकसभा सीट में आज फायरिंग हुई है. शनिवार को मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार के चचेरे भाई और अन्य कांग्रेस समर्थकों पर गोली चलने का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश में हुई बंपर वोटिंग से पूर्व सीएम कमलनाथ पूरे जोश में हैं. वह बैतूल में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में रैली करने पहुंचे, जहां उन्होंने अपने संबोधन के आखिर में जय श्री राम के नारे लगाए. 

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी, ब्रेकिंग खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें MP Tak की लाइव कवरेज से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:39 PM • 20 Apr 2024

    मुरैना में चुनाव से पहले बढ़ा तनाव

    चंबल की मुरैना सीट पर 7 मई को चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव होने से पहले ही इस सीट पर तनाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को यहां कांग्रेस प्रत्याशी के चचेरे भाई और समर्थकों पर गोली चलने का मामला सामने आया. यहां पर पढ़ें पूरी खबर... चंबल की इस सीट पर चुनाव शुरू होने से पहले बड़ा हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी के चचेरे भाई व समर्थकों पर चली गोलियां

  • 04:35 PM • 20 Apr 2024

    कांग्रेस समर्पित सरपंच गुड्डू तोमर पर चली गोलियां तीन से चार राउंड हुए फ़ायर

    मुरैना में हिंसक होता चुनाव प्रचार कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह के चचेरे भाई नरेंद्र सिंह उर्फ़ टींकू व कांग्रेस समर्पित सरपंच गुड्डू तोमर पर चली गोलियां तीन से चार राउंड हुए फ़ायर सभी बाल बाल बचे बदमाश सोनू तोमर रूअर ने चलाई गोलियां सरपंच गुड्डू तोमर से है आरोपी का पुराना विवाद. पुलिस मौके पर अम्बाह थाना क्षेत्र के रूअर गांव का मामला. 

  • ADVERTISEMENT

  • 04:19 PM • 20 Apr 2024

    मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर फायरिंग, चंबल में चढ़ा पारा

    ग्वालियर चंबल इलाके में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान तीसरे चरण में 7 मई को होगा, लेकिन अभी से पारा गरम है. यहां की मुरैना लोकसभा सीट में आज फायरिंग हुई है. यहां से गोलीबारी की खबरें सामने आई है. शनिवार को मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार के चचेरे भाई और अन्य कांग्रेस समर्थकों पर फायरिंग हुई है. 

  • 03:00 PM • 20 Apr 2024

    राम मंदिर आम लोगों के चंदे से बना है: कमलनाथ

    Kamal Nath: बैतूल में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रैली की. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार छिंदवाड़ा से बाहर निकले हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि राम मंदिर का पट्टा आपके पास नहीं है. राम मंदिर आम जनता के चंदे से बना है. यहां पर पढ़ें पूरी खबर...  छिंदवाड़ा से जय श्रीराम के नारे लगाते हुए निकले कमलनाथ, बैतूल में पहुंचकर बीजेपी सांसद को बताया संसद में गुमनाम

     

  • 02:29 PM • 20 Apr 2024

    मतदाताओं के चेहरे की खुशी बता रही है प्रदेश भाजपा मय है: मोहन यादव

    खंडवा के बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा- मैं आज यहां खंडवा में अपने प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में फॉर्म भरने आया हूं. खंडवा जैसा हमारा पुराना रेकॉर्ड है, यहां हमारे लिए भाजपा का अच्छा वोट बैंक है. मैं उम्मीद करता हूं कि जनता का जैसा आशीर्वाद माननीय मोदी जी को देश भर में मिल रहा है, पूरा प्रदेश मोदीमय हो चुका है. कल पहले चरण जो रुझान दिखा, मतदाताओं के चेहरे की ख़ुशी, भाजपा के बूथों पर भीड़ यह बताती है कि प्रदेश भाजपामय हुआ है. मेरी ओर से ज्ञानेश्वर पाटिल को बधाई.

  • 01:51 PM • 20 Apr 2024

    बैतूल में बीजेपी पर हमलावर हुए कमलनाथ, बोले- मंदिर उनके पट्टा नहीं

    छिंदवाड़ा चुनाव होते ही जोश में आए पूर्व सीएम कमलनाथ बैतूल में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मंदिर बीजेपी के पट्टा नहीं है. वह जनता के चंदे से बनता है. इनपुट- बैतूल से राजेश भाटिया

     

  • ADVERTISEMENT

  • 01:43 PM • 20 Apr 2024

    मैं 40 साल तक सांसद रहा, कभी बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके को नहीं देखा: कमलनाथ

    कमलनाथ बोले- मैंने कभी मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके का नाम संसद में नहीं सुना. आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा संविधान को बदलना चाहती है. छिंदवाड़ा से तुलना कीजिये कि किस तरह से बैतूल को उपेक्षित किया गया. यहां 28 साल से भाजपा सांसद हैं. इनपुट- बैतूल से राजेश भाटिया 

  • 01:41 PM • 20 Apr 2024

    राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास नहीं: कमलनाथ

    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम जी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे हैं. यहां पर कमलनाथ पूरे जोश में नजर आए. कमलनाथ लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार छिंदवाड़ा से बाहर निकले हैं. उन्होंने बीजेपी हमला करते हुए कहा कि राम मंदिर का पट्टा आपके पास नहीं है. राम मंदिर आम जनता के चंदा से बना है.

  • 12:58 PM • 20 Apr 2024

    पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग, कमलनाथ जोश में

    मध्य प्रदेश में पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है, पहले चरण में छह सीटों पर हुए चुनाव में 67.08 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोट छिंदवाड़ा में 79 फीसदी वोट पड़े हैं. इससे कमलनाथ पूरे जोश में हैं. उन्होंने कहा- 'मेरा और आपका रिश्ता किसी चुनाव अभियान तक सीमित नहीं है, बल्कि हम सब लोग पिछले 45 वर्ष से एक परिवार है.' 

  • 12:48 PM • 20 Apr 2024

    पहले चरण के रुझान बताते हैं कि हम प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहे: सीएम मोहन यादव

    मध्य प्रदेश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है. इस बीच सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है, जिसमें मोहन यादव ने कहा है कि भाजपा परिवार में खुले मन से आप सभी का स्वागत है. पहले चरण के चुनाव के रुझान दर्शाते हैं, हम प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं.
     

     

  • 12:27 PM • 20 Apr 2024

    पूर्व सीएम शिवराज की 5 महीने में इतनी बढ़ गई संपत्ति

    शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन के साथ अपना एफिडेबिट जमा किया, जिसमें उनकी संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है. हलफनामे के मुताबिक 5 महीने में शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति 21 लाख रुपये बढ़ी है. 30 अक्टूबर को बुधनी में नामांकन के समय उनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 21 लाख थी, जो लोकसभा के लिए दाखिल नामांकन में 3 करोड़ 42 लाख रुपये बताई गई है. पूरी खबर यहां पढ़िए... 16 साल CM रहने के बावजूद एक कार भी नहीं, लेकिन 5 महीनों में इतनी बढ़ी शिवराज की संपत्ति, हलफनामे में हुआ खुलासा

  • 12:25 PM • 20 Apr 2024

    शिवराज ने हलफनामा में दिया चल-अचल संपत्ति का ब्योरा

    शिवराज सिंह चौहान वह सीएम पद पर नहीं हैं फिर भी उनकी संपत्ति में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. हालांकि ये अलग बात है कि उनके नाम एक भी कार नहीं है. पूर्व सीएम शिवराज ने हलफनामा देकर अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है.

  • 12:23 PM • 20 Apr 2024

    पूर्व सीएम शिवराज की संपत्ति पर बड़ा खुलासा

    MP Lok Sabha Elections: पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपना नामांकन फार्म दाखिल किया. पूर्व सीएम ने हलफनामा देकर अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसमें उनकी संपत्ति पर बड़ा खुलासा हुआ है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT