mptak
Search Icon

खबर काम की: किसी वोटर के पास नहीं है मतदाता पर्ची, तो इन 13 डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक से बन जाएगा काम

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के 9 संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता मतदान करेंगे. सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची बांटी गई है. क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केंद्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नंबर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे. 

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अगर किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है, और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे. 

 

 

यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज

  • फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)
  • पासपोर्ट
  • पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी)
  • फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी) 
  • सांसद और विधायक सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
  •  एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है. उन्होंने सभी मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान जरूर करने का आग्रह किया है. 

मध्य प्रदेश में चार चरणों में हो रहा चुनाव

देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं. अब तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. इसके अलावा चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठा चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: मतदान से पहले सिंधिया ने कर दिया बड़ा दावा, मां की तबियत पर दिया ये अपडेट

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT