Indore News: गर्मी आते ही प्रदेश भर में जलसंकट की किल्लत सामने आ रही हैं. जिसके चलते कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं. आज इंदौर में रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने वोट पानी नहीं तो वोट नही के नारे लगाए. रहवासियों ने आरोप लगाया कि नर्मदा का पानी उनके क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा है, तो वही निगम के जो टैंकर आते हैं, वह भी पानी का मनमाना पैसा वसूल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक इंदौर में आए रहवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत पल्लर नगर जोन पर विद्या पैलेस और पदमालय कॉलोनी के रहवासी बड़ी संख्या झोन पर पहुंचे. पीने का पानी नहीं मिलने की शिकायत के साथ उन्होंने झोन का घेराव किया, और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
निगम वसूल रहा मनमाना पैसा
रहवासियों ने आरोप लगाया कि नर्मदा का पानी उनके क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा है, तो वही निगम के जो टैंकर आते हैं, वह भी पानी का मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. झोन क्रमांक 16 का घेराव करते हुए रहवासियों ने कहा कि पार्षद ममता सुनहरे है, पार्षद पर रहवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह पूरी तरह से निष्क्रिय है. कोई काम नहीं किया और रहवासियों की आज तक उन्होंने सुध नहीं ली है. अगर पानी की अपूर्ति नहीं की गई तो वोट नही देंगे.
ये भी पढ़ें; PEB की परीक्षाओं के लिए अब सिर्फ एक बार देना होगा आवेदन शुल्क, आदेश जारी
पानी नहीं तो वोट नहीं
रहवासियों ने बताया कि हमे पानी नही मिल रहा है कोई सुनने को राजी नही है इसबार पानी नही तो वोट भी नही मिलेगा टैंकर वाला अलग से रुपये लेता है हम ये अब नही सहेंगे.
अधिकारी बोले जल्द होगा निराकरण
पाइप लाइन का काम चल रहा है. जल्दी समस्या का निराकारण होगा जनता को जो तखलीफ़ हो रही है. उसका समाधान जल्द किया जाएगा टैंकर से पानी जा रहा है. क्षेत्र में जीवित बोरिंग का सहारा लिया जाएगा और योजनाओं पर भी काम होगा.
ये भी पढ़ें; PEB की परीक्षाओं के लिए अब सिर्फ एक बार देना होगा आवेदन शुल्क, आदेश जारी