mptak
Search Icon

भोपाल में IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों को पुलिस ने दबोचा, लाखों का सामान भी बरामद

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

Police arrested bookies betting on IPL matches in Bhopal, goods worth lakhs recovered
Police arrested bookies betting on IPL matches in Bhopal, goods worth lakhs recovered
social share
google news

Bhopal News:  भोपाल में IPL  मैचों पर का सट्टा लगाने और खिलाने वाले सटोरियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से करीब 34 हजार 250 रुपये नकद और 27 मोबाइल, एक टीवी, लैपटाप, काल मैनेजमेंट सिस्टम समेत करीब साढ़े तीन लाख का सामान पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा ipl का लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि हिमालय रेसींडेसी मिसरोद रोड भोपाल के पास एक तीन मंजिला मल्टी मे कुछ लोग आईपीएल पर हार जीत का दांव लगाकर आनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिला रहे हैं सूचना तस्दीक के लिए क्राइम ब्रांच की टीम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर पहुंची तो देखा कि फ्लैट में कुछ लोग आइपीएल सट्टा बुक करते हुए उसका रिकार्ड लिख रहे थे. उनको घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ कर तलाशी ली गई. इस दौरान उनके पास से नकदी और अन्य अपकरण बरामद किए गए.

आरोपियों के पास आईपीएल का सट्टा लगाने वाले एप्पल, ओप्पो, रियलमी, वीबो कंपनी के कुल 27 मोबाईल फोन , एक एलईडी टीव्ही, एक लैपटाप तथा नगदी 34,250/- रुपये मिला है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आरोपियों के पास नहीं था कोई लाइसेंस
बज्रमोहन गोपाल चौरसिया, कपिल पिता महेश शर्मा, अंकित पिता कमलेश राय, अमित पिता अशोक साहू, सुरेन्द्र पिता वंशीधर राय, राकेश पिता स्व. रघुवीर सिंह, प्रदीप पिता श्यामसिंह, जितेन्द्र पिता स्व. शंभु दयाल आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे सट्टा खिला रहे थे. उनके पास इसका कोई लाइसेंस उपलब्ध नहीं है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शनार्थी की पिटाई, पैसे लेकर पहले दर्शन कराने का किया था विरोध

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT