बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम 10 दिन बाद गिरफ्तार, स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत
ADVERTISEMENT
Pandit Dhirendra Krishna Shastri Brother Arrest: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम शास्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शालिग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक बारात में कट्टा लहराते और लोगों को धमकाते दिखाई दिया था. पुलिस ने वायरल वीडियो और लड़की के पिता और भाई की शिकायत के आधार पर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया था, इस मामले में अब छतरपुर पुलिस मुख्य आरोपी शालिग्राम शास्त्री और उसके साथी को गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस छतरपुर जिला न्यायालय में पेश किया है.
स्पेशल कोर्ट में डेढ़ घंटे चली सुनवाई के बाद शालिग्राम और जितेंद्र तिवारी को 25-25 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई है. विशेष न्यायाधीश ने जमानत दी है.
छतरपुर कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि शालिग्राम को पुलिस ने केस दर्ज करने के 10 दिन बाद गिरफ्तार किया है. कट्टा लहराने वाली घटना 18 फरवरी को सामने आई थी, इसके बाद पुलिस ने 21 फरवरी को केस दर्ज किया था, इसके बाद से शालिग्राम फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होन से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे थे. पुलिस आरोपी को प्राइवेट गाड़ियों में लेकर आई थी और इसके बाद उन्हीं गाड़ियों में लेकर गई है.
ADVERTISEMENT
वायरल हुआ था वीडियो
शालिग्राम शास्त्री का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अहिरवार परिवार की शादी समारोह में लोगों को धमकाते दिखाई दिया था. वायरल वीडियो और परिवार की शिकायत के आधार पर शालिग्राम पर मारपीट, धमकाना, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के साथ ही एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
कोर्ट में पेश हुआ शालिग्राम
बागेश्वर धाम के भाई शालिग्राम शास्त्री को पुलिस ने छतरपुर की जिला न्यायालय में पेश किया है, बताया जा रहा है कि पुलिस को आरोपी की रिमांड मिल सकती है. कोर्ट में चल रही है सुनवाई. बता दें कि 11 फरवरी को दलित परिवार की बेटी की शादी में फायरिंग और मारपीट, बमीठा थाने में मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले बाबा के भाई की 3 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, दुल्हन के भाई ने बताई विवाद की कहानी…
ADVERTISEMENT
परिवार के बयानों के आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई थीं. गुरुवार को मामले में मुख्य आरोपी शलिग्राम शास्त्री एवं राजाराम तिवारी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है. बता दें कि इस मामले में जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछा गया तो उन्हाेंने सिर्फ इतना ही कहा था कि जो करेगा, वो भरेगा. कानून अपना काम कर रहा है.
शालिग्राम से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें…
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम पर SC-ST एक्ट में FIR, गिरफ्तारी बाकी!
ये भी पढ़ें: अपने भाई को लेकर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले, ‘मैं गलत के साथ नहीं, जो करेगा सो भरेगा’
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले पंं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने बारात में लहराया कट्टा, गाली-गलौज कर अभद्रता की
ADVERTISEMENT