शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप, छात्र-छात्राओं का यूनिवर्सिटी में हंगामा

लोकेश चौरसिया

• 04:21 AM • 20 Apr 2023

Chhatarpur news:  छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं का हंगामा देखने को मिला और हंगामा कर रहे छात्र नेता जीवन अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिथि विद्वान जयप्रकाश राजपूत पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए है. जिसको लेकर सभी छात्र एकजुट होकर कार्यवाही की मांग कर रहे है. जानकारी […]

Allegations of molesting a girl student on a teacher, uproar by students in the university

Allegations of molesting a girl student on a teacher, uproar by students in the university

follow google news

Chhatarpur news:  छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं का हंगामा देखने को मिला और हंगामा कर रहे छात्र नेता जीवन अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिथि विद्वान जयप्रकाश राजपूत पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए है. जिसको लेकर सभी छात्र एकजुट होकर कार्यवाही की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक आंदोलन कर रहे छात्रों का आरोप है कि अतिथि विद्वान  ने हिंदी विभाग में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है.जिसको लेकर हम सभी छात्र एकजुट होकर कार्यवाही की मांग कर रहे है. वहीं छात्रों के हंगामे की सूचना लगते ही सीएसपी लोकेंद्र सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू, सहित पुलिस अमला यूनिवर्सिटी पहुंचा और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया.

रजिस्ट्रार बोले; छात्रा की शिकायत गोपनीय रखी गई
साथ ही सीएसपी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि छात्र किसी विषय को लेकर ज्ञापन देना चाह रहे थे और भीड़ अधिक होने की वजह से पुलिस अमले को लगाया गया है. उधर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का कहना है कि छात्रा की शिकायत गोपनीय रखी गई है और वह अपना विषय मीडिया में नहीं बताना चाहती इसलिए यह नहीं बताया जा सकता कि क्या वजह है. बाकी आवेदन ले लिया है और उसकी जांच की जा रही है.

ब्रांडेड गेहूं का मिलावटी खेल
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गोगांवा थाना क्षेत्र के घुघरियाखेड़ी में खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह की अगुवाई में एक साथ 8 विभाग ने गेहूं और खाद बीज के गोदामों पर मारा छापेमार कार्यवाही की गई. बड़ी कार्यवाही होने से गांव में हड़कंप मच गया. गोदाम में शरबती गेहूं के नाम पर लोकल गेहूं की पैकिंगकी हो रही थी. बड़ी मात्रा में गेहूं पैकिंग के बोरे जब्त किये गए हैं. सरबती सीहोर, सरबती एमपी के नाम पर बड़ी मात्रा में लोकल गेहूं भरते पकड़ा गया है.

पूरी खबर यहां पढ़ें; ब्रांडेड गेहूं के नाम पर हो रही थी मिलावटी गेहूं की पैकिंग, छापे में लाखों का माल जब्त

    follow google newsfollow whatsapp