बारिश-ओलावृष्टि से फसलें खराब; CM शिवराज ने कहा- धैर्य रखें किसान, कमलनाथ बोले- नुकसान का आकलन कराएं

इज़हार हसन खान

07 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 7 2023 7:30 AM)

Mp news: मध्यप्रदेश में सोमवार शाम हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से हजारों किसान तबाह हो गए हैं. लाखो एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल ओलों के कारण बर्बाद हो गई है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर उज्जैन और नर्मदा पुरम संभाग के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि […]

rain, heavyrain, mpnews, mptak,bhopal

rain, heavyrain, mpnews, mptak,bhopal

follow google news

Mp news: मध्यप्रदेश में सोमवार शाम हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से हजारों किसान तबाह हो गए हैं. लाखो एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल ओलों के कारण बर्बाद हो गई है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर उज्जैन और नर्मदा पुरम संभाग के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें...

उधर फसलें खराब होने के कारण किसान मायूस है. खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से धैर्य रखने की अपील की है. किसानों से कहा है कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है. जल्दी फसलों का सर्वे शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान हुआ है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है, कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तुरंत आकलन कराएं और पीड़ित किसानों को शीघ्र अति शीघ्र राहत राशि वितरित करायें.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- मामा आपके साथ है
प्रदेश में ओलावृष्टि की सूचना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा किसान भाई बहन चिंता ना करें मामा शिवराज आपके साथ है. जल्द ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की राहत राशि वितरित करने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश में आज राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, विदिशा और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है. इससे बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है.मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करता हूं कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तुरंत आकलन कराएं और पीड़ित किसानों को शीघ्र अति शीघ्र राहत राशि वितरित कराया जाए.

बारिश से प्रदेश में फसलों का बुरा हाल

फोटो: इज़हार हसन खान


मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी से फसलें बर्बाद हो गई हैं. सीहोर, राजगढ़, देवास, विदिशा,आगर मालवा, बड़वानी, उज्जैन, रतलाम, समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा आंधी के साथ कई जगहों पर बारिश के साथ आले भी गिरे है. जिससे खेतों में खड़ी गेंहू और चने की फसल जमीन पर आड़ी हो गई, सीहोर के सबसे फेमस शरबती गेहूं पर मौसम की मार से फसलों की चमक और उत्पादन पर भारी असर पड़ सकता है. वही मौसम विभाग के अनुसार आधे घंटे के दौरान 10.8 एम.एम, बारिश दर्ज की गई है, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम और बारिश की संभावना जताई है. इस समय फसलों में नुकसान ज्यादा फायदा कम है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तुरंत आकलन कराएं और पीड़ित किसानों को शीघ्र अति शीघ्र राहत राशि वितरित की जाए.

पूरी खबर यहां पढ़ें: मध्य प्रदेश के शरबती गेहूं पर मौसम की मार; तेज हवाओं और बारिश से खेत में आड़ी हुई फसल, जानें प्रदेश का हाल

    follow google newsfollow whatsapp