मंडला: महंगे गैस सिलेंडर और बढ़ती महंगाई पर महिला कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री के बंगले पर किया ‘हल्ला बोल’

सैयद जावेद अली

20 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 20 2023 4:56 AM)

Mandla news: मंडला में महिला कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई के विरोध में रविवार को सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के बंगले का घेराव कर हल्ला बोल किया. उन्होंने थाली-चम्मच बजाते हुए महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रस्तावित लाडली बहना योजना को बंद कर उसके बदले मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की भी मांग […]

Demonstration of Mahila Congress against price rise: siege of MP's bungalow by playing plate and spoon, demand to stop Ladli Bahna scheme

Demonstration of Mahila Congress against price rise: siege of MP's bungalow by playing plate and spoon, demand to stop Ladli Bahna scheme

follow google news

Mandla news: मंडला में महिला कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई के विरोध में रविवार को सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के बंगले का घेराव कर हल्ला बोल किया. उन्होंने थाली-चम्मच बजाते हुए महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रस्तावित लाडली बहना योजना को बंद कर उसके बदले मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की भी मांग की है. वहीं पुलिस ने सांसद बंगले की बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंगले में प्रवेश करने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ काफी जोर आजमाइश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक मंडला में महिला कांग्रेस ने गैस सिलेंडर, तेल, एवं दैनिक जीवन की वस्तुओं के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. जिला महिला कांग्रेस ने मंडला सांसद व केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के घर का घेराव किया. कांग्रेस कार्यालय से महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सांसद आवास की ओर कूच किया और उनके बंगले पर पहुंचते ही जोरदार नारेबाजी करते हुए बंगले में प्रवेश करने की कोशिश की.

थाली चम्मच बजाकर किया प्रदर्शन
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुन जंघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि गैस सिलेंडर, तेल सहित डेली यूज की वस्तुओं के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. बंगले का घेराव करने के दौरान महिलाओं ने थाली चम्मच बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने और जनता को महंगाई से राहत देने का आह्वान किया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि आज मध्यम वर्गीय परिवार गैस सिलेंडर नही भरवा पा रहा है, क्योंकि जाे सिलेंडर 400 रूपये का था वही अब बढ़कर 1200 रूपये में मिल रहा है. इस सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है.

लाडली बहना योजना केवल लॉलीपॉप
शकुन जंघेला ने लाडली बहना योजना को सरकार का लॉलीपॉप बताते हुए कहा कि इसमें कई तरह नियम कानून लाद दिए गए हैं. उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयु और अविवाहित महिलाओं को योजना से वंचित करने पर सवाल उठाए और कहा कि लाडली बहना योजना को बंद कर इसके बदले मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण किया जाए. उन्होंने कहा कि किसान का धान, गेंहू कम पैसों में खरीदा जा रहा है. हमारी मांग है कि धान को 2500 रूपये और गेंहू 3000 रूपये प्रति क्विंटल  में खरीदा जाए.

ये भी पढ़ें: MLA ने ओलावृष्टि के दौरान खेत पर पहुंच CM शिवराज के लिए जारी किया वीडियो संदेश! दिखाई ये हकीकत

Mandla news: मंडला में महिला कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई के विरोध में रविवार को सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के बंगले का घेराव कर हल्ला बोल किया. उन्होंने थाली-चम्मच बजाते हुए महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रस्तावित लाडली बहना योजना को बंद कर उसके बदले मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की भी मांग की है. वहीं पुलिस ने सांसद बंगले की बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंगले में प्रवेश करने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ काफी जोर आजमाइश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके.

जानकारी के मुताबिक मंडला में महिला कांग्रेस ने गैस सिलेंडर, तेल, एवं दैनिक जीवन की वस्तुओं के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. जिला महिला कांग्रेस ने मंडला सांसद व केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के घर का घेराव किया. कांग्रेस कार्यालय से महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सांसद आवास की ओर कूच किया और उनके बंगले पर पहुंचते ही जोरदार नारेबाजी करते हुए बंगले में प्रवेश करने की कोशिश की.

थाली चम्मच बजाकर किया प्रदर्शन
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुन जंघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि गैस सिलेंडर, तेल सहित डेली यूज की वस्तुओं के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. बंगले का घेराव करने के दौरान महिलाओं ने थाली चम्मच बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने और जनता को महंगाई से राहत देने का आह्वान किया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि आज मध्यम वर्गीय परिवार गैस सिलेंडर नही भरवा पा रहा है, क्योंकि जाे सिलेंडर 400 रूपये का था वही अब बढ़कर 1200 रूपये में मिल रहा है. इस सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है.

लाडली बहना योजना केवल लॉलीपॉप
शकुन जंघेला ने लाडली बहना योजना को सरकार का लॉलीपॉप बताते हुए कहा कि इसमें कई तरह नियम कानून लाद दिए गए हैं. उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयु और अविवाहित महिलाओं को योजना से वंचित करने पर सवाल उठाए और कहा कि लाडली बहना योजना को बंद कर इसके बदले मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण किया जाए. उन्होंने कहा कि किसान का धान, गेंहू कम पैसों में खरीदा जा रहा है. हमारी मांग है कि धान को 2500 रूपये और गेंहू 3000 रूपये प्रति क्विंटल  में खरीदा जाए.

ये भी पढ़ें: MLA ने ओलावृष्टि के दौरान खेत पर पहुंच CM शिवराज के लिए जारी किया वीडियो संदेश! दिखाई ये हकीकत

    follow google newsfollow whatsapp