सीएम शिवराज ने G-20 सम्मेलन में कहा- ऑर्गेनिक फार्मिंग में MP नंबर वन, 30 देशों के डेलीगेट्स पहुंचे

G-20 Summit: G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है. जिसकी कृषि समूह से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक इंदौर में हो रही है. 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक इंदौर में होने वाले इस सम्मेलन में 30 देशों और कृषि से जुडे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के 79 डेलिगेशन इस […]

agricultural reform, G-20, Indore

agricultural reform, G-20, Indore

follow google news

G-20 Summit: G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है. जिसकी कृषि समूह से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक इंदौर में हो रही है. 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक इंदौर में होने वाले इस सम्मेलन में 30 देशों और कृषि से जुडे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के 79 डेलिगेशन इस बैठक में हिस्सा लेंगे. जो कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए मंथन करेंगे.

यह भी पढ़ें...

G-20 सम्मेलन के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जैविक खेती में मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में नंबर वन है. साढ़े 17 लाख हेक्टेयर में मध्यप्रदेश जैविक खेती कर रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. हमें इस पर गर्व है.

प्राकृतिक की खेती की ओर बढ़ाएंगे कदम
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कहा कि अब हम जैविक खेती के भी आगे प्राकृतिक खेती की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे. क्योंकि इस धरती को हमें आने वाली पीढ़ी के लिए बचाकर रखना है. उन्होंने कहा कि केमिकल, फर्टिलाइजर और रासायनिक खादों के अधिक उपयोग केवल अंडा और सब्जियों को विषैला ही नहीं बनाता, बल्कि ये मानव स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है. प्राकृतिक खेती के लिए दुनिया आगे आए. इसलिए हम घनामृत, जीवामृत, गोमूत्र और गोबर से बनी हुई खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल करें. ये मानव स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ी के लिए धरती को बचाए रखने का महत्वपूर्ण कदम होगा.

60 हजार किसान कर रहें हैं प्राकृतिक खेती
सीएम ने कहा कि पिछले एक वर्ष से हमने प्राकृतिक खेती की शुरुआत की है. प्राकृतिक खेती के लिए अभी तक 60 हजार से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. हमारी प्राथमिकता यही है कि यह 60 हजार किसान ऐसा प्रदर्शन करें कि आसपास के दूसरे किसान भी आकर्षित हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का उत्पादन बढ़ रहा है और उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम भी मिल रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp