MP के विभिन्न शहरों में अलग-अलग कैबिनेट मंत्रियों ने फहराया तिरंगा, CM का संदेश पढ़कर सुनाया

एमपी तक

• 07:42 AM • 26 Jan 2023

MP NEWS: मध्यप्रदेश में 74वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से हर जिले में मनाया गया. दतिया में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो इंदौर में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इसी तरह चंबल अंचल में भिंड में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने और मुरैना में लोक […]

mp news mp political news mp government Datia Indore republic day in mp

mp news mp political news mp government Datia Indore republic day in mp

follow google news

MP NEWS: मध्यप्रदेश में 74वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से हर जिले में मनाया गया. दतिया में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो इंदौर में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इसी तरह चंबल अंचल में भिंड में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने और मुरैना में लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने झंडावंदन करके परेड की सलामी ली. इसी तरह हर जिले में पहले अलग-अलग मंत्रियों ने तिरंगा झंडा फहराकर और परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.

यह भी पढ़ें...

भिंड की पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे. वही मुरैना में लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के बाद लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने झंडा वंदन किया. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “मध्य प्रदेश दिनों दिन तरक्की कर रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह सरकार की डबल इंजन के सरकार लगातार मध्यप्रदेश और इंदौर को तरक्की की राह पर ले जा रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश देश का सबसे सफलतम राज्य में शुमार हो रहा है”

पन्ना में बारिश के बीच मना गणतंत्र दिवस
मध्य्प्रदेश के पन्ना में रिमझिम वारिश के बीच गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया. जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम में बिभिन्न विद्यालयों के वच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.

इन जिलों में भी मनाया गणतंत्र दिवस
गुना में  मप्र सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ध्वजारोहण किया तो वहीं देवास में पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रदेश की संस्कृति मंत्री  उषा ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली.श्योपुर जिला मुख्यालय पर वीर सावकर स्टेडियम में प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने ध्वजारोहण किया.

    follow google newsfollow whatsapp