ISC ICSE Result 2024: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

एमपी तक

06 May 2024 (अपडेटेड: May 6 2024 11:51 AM)

ISC ICSE Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. ICSE और ISC के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

mptak
follow google news

ICSE ISC Class 10th, 12th Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. ICSE और ISC के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. results.cisce.org पर रिजल्ट उपलब्ध है, यहां जाकर आप अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आईसीएसई की कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.47 प्रतिशत रहा, वहीं आईएससी की कक्षा 12 का रिजल्ट 98.19 प्रतिशत रहा. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका...

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1: CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
2: होमपेज पर ICSC या ISC बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
3: अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड डालें.
4: ये जानकारी दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
5: आप रिजल्ट देखने के साथ-साथ ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं. 

गौरतलब है कि बीते मई में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया था. अब इसके बाद आईसीएससी का रिजल्ट घोषित किया गया है. 

ये भी पढ़ें: CBSE Board 10th 12th Result 2024: इस दिन जारी हो सकता है CBSE बोर्ड का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

    follow google newsfollow whatsapp