10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का टाइम टेबल हुआ जारी, जानें कब होंगे एग्जाम

इज़हार हसन खान

28 May 2023 (अपडेटेड: May 28 2023 8:58 AM)

MP Board: एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में सप्लीमेंट्री परीक्षा के टाइम टेबल, फीस और आवेदन के बारे में जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 31 मई से सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे. […]

Supplemetary Exam Time Table Of Board Classes, MP Board, MP News, Madhya Pradesh

Supplemetary Exam Time Table Of Board Classes, MP Board, MP News, Madhya Pradesh

follow google news

MP Board: एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में सप्लीमेंट्री परीक्षा के टाइम टेबल, फीस और आवेदन के बारे में जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 31 मई से सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

25 मई को हायर सेकेंड्री और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए गए थे. बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 18 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठे थे. बोर्ड की 10th में 63.29 फीसदी और 12th में आधे यानि 55.28 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इस साल राज्य में 21,69,12 परीक्षार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हैं. इनमें से कुल 82335 छात्र पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे.

कब होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा?
12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय सुबह 9 से लेकर 12 बजे तक है. जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा 18 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी., इसका समय भी सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा.

कैसे करें आवेदन?
सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 31 मई से इन परीक्षाओं के आवेदन शुरू हो जाएंगे. आप परीक्षा के 1 दिन पहले तक यानी कि 16 जून तक सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क के पास जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन के अलावा आप अपने स्कूल में फॉर्म भरकर भी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

1 विषय में सप्लीमेंट्री, तो पास
इस बार बेस्ट 5 पद्धति के तहत रिजल्ट जारी किया गया है. इसके मुताबिक अगर कोई छात्र 6 में से 5 विषयों में पास है, जबकि 1 विषय में फेल है तो भी उसे पास ही माना जाएगा. हालांकि अगर वह अपनी इच्छा से सप्लीमेंट्री परीक्षा देना चाहे तो वह भी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: MP Board 10th,12th Result 2023 LIVE : 10वीं में इंदौर और 12वीं भोपाल के स्टूडेंट्स का जलवा, ऐसे चेक करें रिजल्ट

    follow google newsfollow whatsapp