रायसेन की बेटी ने 17586 फीट ऊंची लेह लद्दाख की चांगला चोटी पर फहराया तिरंगा, भव्य स्वागत

राजेश रजक

• 12:01 PM • 29 Jan 2023

Raisen News: रायसेन जिले की प्रसिद्ध पर्वतारोही अंजना यादव ने एक बार फिर लेह लद्दाख स्थित चांगला पास जिसकी ऊंचाई 17586 फीट है. और जिसका तापमान माइनस 27 था. वहां पर 26 जनवरी को तिरंगा फहरा दिया. लेह लद्दाख की चांगला पास चोटी पर जहां सर्दियों में खडा होना मुश्किल होता है. वहां पर जिले […]

Raisen daughter Anjana Yadav hoisted tricolor at 17586 feet high Changla peak Leh Ladakh grand welcome

Raisen daughter Anjana Yadav hoisted tricolor at 17586 feet high Changla peak Leh Ladakh grand welcome

follow google news

Raisen News: रायसेन जिले की प्रसिद्ध पर्वतारोही अंजना यादव ने एक बार फिर लेह लद्दाख स्थित चांगला पास जिसकी ऊंचाई 17586 फीट है. और जिसका तापमान माइनस 27 था. वहां पर 26 जनवरी को तिरंगा फहरा दिया. लेह लद्दाख की चांगला पास चोटी पर जहां सर्दियों में खडा होना मुश्किल होता है. वहां पर जिले के सरार पंचायत के सेमरी गांव निवासी अंजना यादव ने तिरंगा फहरा दिया है. इनके साथ यात्रा में संतोष यादव भी मौजूद रहे. पहले अंजना खारदुंगला पास की चोटी पर तिरंगा फहराने वाली थी, लेकिन खराब मौसम, तूफान बर्फबारी हो जाने के कारण वहां आगे जाने की अनुमति नहीं मिल सकी.

यह भी पढ़ें...

रायसेन जिले के ग्राम पंचायत सरार के ग्राम सेमरी रायसेन मध्य प्रदेश की बेटी अंजना यादव अपने भारतीय तिरंगे के साथ, आजादी का संदेश दिया. रविवार को घर लौटने पर रेलवे स्टेशन सांची पर ग्राम पंचायत सरार के सरपंच नरेश चौधरी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया.

और भी चोटियों पर फहरा चुकी हैं तिरंगा
अंजना यादव पूर्व में भी कई ऊंची चोटियों पर देश का तिरंगा फहरा चुकी हैं. जिनमें माउंट फ्रेंडशिप पीक 17346 फिट, माउंट यू नाम पीक 20000 फिट, माउंट रेनोक पीक 16023 फिट, माउंट एवरेस्ट बेस कैम्प17598 फिट, माउंट कालापट्टर पीक 18192 फिट, माउंट गोकू पीक 17929 फिट, माउंट पतासु पीक 13800 फीट  के साथ ही 19 किलोमीटर गंगा राफ्टिंग ऋषिकेश, ऑल ओवर गेम्स में 17 नेशनल खेल चुकी हैं. कबड्डी खो-खो, ताइक्वांडो, बेसबाल आदि में भी खेल चुकी हैं.

अंजना यादव ने माउंट ट्रेनिंग बेसिक बीएमसी कोर्स हिमालयन इंस्टीट्यूट से किया है, जिसके भारत में तीन ही संस्थान हैं. और दुनिया का सबसे ऊंचा महाद्वीप माउंट एवरेस्ट है. उसका बेस कैंप पर भी तिरंगा फहराया है. वह अभी हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन कंपनी के साथ जा रही हैं. कुछ समय पूर्व ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधरोपण किया है.

    follow google newsfollow whatsapp